'मैं मोदी साहब से अनुरोध करूंगा ..,'भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बोले शाहिद अफरीदी

Shahid Afrid to PM Modi: भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज काफी समय से नहीं हो पा रही है. फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. लेकिन हालात पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे नहीं बन पा रहे हैं, जिसके कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पा रही है.

'मैं मोदी साहब से अनुरोध करूंगा ..,'भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बोले शाहिद अफरीदी

भारत-पाकिस्तान मैच को फिर से कराए जाने की अपील करूंगा, अफरीदी

Shahid Afridi to PM Modi: भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज काफी समय से नहीं हो पा रही है. फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. लेकिन हालात पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे नहीं बन पा रहे हैं, जिसके कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पा रही है. हालांकि आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में दोनों टीमों का मुकाबला हो रहा है. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज का मजा अलग ही होता है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने फिर से भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से बहाल कराए जाने पर अपनी राय दी है. 

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (PM Modi)  से भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को फिर से बहाल कराए जाने को लेकर अपील की है. अफरीदी ने दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के फाइनल मैच के मौके पर कहा, 'मैं मोदी साहब से दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने देने का अनुरोध करूंगा.'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने बीसीआई को लेकर भी बात की और कहा कि बीसीसीआई को भारत-पाकिस्तान मैच को ज्यादा से ज्यादा कराने को लेकर देखना चाहिए. अपनी बात रखते हुए अफरीदी ने कहा, 'अगर हम किसी से दोस्ती करना चाहते हैं और वो हमसे बात नहीं करते हैं.  हम क्या कर सकते हैं? इसमें कोई शक नहीं कि बीसीसीआई (BCCI) काफी मजबूत और बड़ा बोर्ड है, लेकिन जब आप मजबूत होते हैं तो आप पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है. आप दुश्मन बनाने की कोशिश न करें, आपको दोस्त बनाने की जरूरत है. जब आप दोस्त बनाते हैं, तो आप मजबूत होते हैं.'


साल 2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को रोक दिया गया था. तब से भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी इंवेंट के अलावा एशिया कप में एक- दूसरे के खिलाफ ही मैच खेलती आई है.

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारतीय XI में बदलाव की संभावना, दो खिलाड़ी होंगे बाहर तो इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री, ऐसा बन रहा समीकरण
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com