भारत-पाकिस्तान मैच को फिर से कराए जाने की अपील करूंगा, अफरीदी
Shahid Afridi to PM Modi: भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज काफी समय से नहीं हो पा रही है. फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. लेकिन हालात पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे नहीं बन पा रहे हैं, जिसके कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पा रही है. हालांकि आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में दोनों टीमों का मुकाबला हो रहा है. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज का मजा अलग ही होता है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने फिर से भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से बहाल कराए जाने पर अपनी राय दी है.