विज्ञापन

शाहीन अफरीदी का आगा सलमान और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ चल रहा है पंगा? PCB ने तोड़ी चुप्पी

शाहीन अफरीदी और आगा सलमान के बीच चल रहा है कोई विवाद? PCB ने दिया जवाब.

शाहीन अफरीदी का आगा सलमान और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ चल रहा है पंगा? PCB ने तोड़ी चुप्पी
Shaheen Afridi
  • PCB ने शाहीन अफरीदी और कप्तान सलमान अली आगा के बीच विवाद की खबरों को पूरी तरह निराधार बताया है.
  • बोर्ड ने सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों को टीम की एकता को नुकसान पहुंचाने वाली अफवाह करार दिया है.
  • पीसीबी ने जनता से आग्रह किया है कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी रिपोर्ट पर विश्वास न करें और सावधानी बरतें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें सामने आई थी कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का टी20 फॉर्मेट के नए कप्तान सलमान अली आगा के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ बन नहीं रही है. जिसके बाद पाक क्रिकेट में एक बार फिर उथल-पुथल मचना शुरू हो गया. मगर इस विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब चुप्पी तोड़ी है. बोर्ड ने दृढ़ता के साथ सोशल मीडिया पर फैल रहे इन खबरों को खारिज किया है.

पीसीबी की तरफ से बीते गुरुवार (31 जुलाई) को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लगाए जा रहे आरोप निराधार और मनगढ़ंत हैं. टीम में किसी भी प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है. बोर्ड का कहना है कि ये अफवाहें टीम की एकता को भंग करने के लिए जानबूझकर फैलाई जा रही हैं.

यही नहीं पीसीबी ने जनता से झूठी और भ्रामक रिपोर्ट फैलाने या उन पर विश्वास करने से भी बचने की सलाह दी है. इसके अलावा जो लोग राष्ट्रीय टीम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी घोषणा की है.

बोर्ड की तरफ से बयान में कहा गया है, 'ये अपमानजनक अफवाहें राष्ट्रीय टीम की अखंडता पर हमला हैं. पीसीबी झूठे आरोप फैलाने वालों के खिलाफ साइबर अपराध अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू करेगी.'

बोर्ड ने इस दौरान जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम की प्रतिष्ठा और उसके खिलाड़ियों की भलाई उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उसने मीडिया और जनता से आग्रह किया कि वे जानकारी साझा करने से पहले उसकी पुष्टि कर लें और असत्यापित सामग्री से दूर रहें.

यह भी पढ़ें- Josh Tongue: कगिसो रबाडा के नाम से हटा शर्मनाक रिकॉर्ड का ठप्पा, जोश टंग के नाम जुड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com