विज्ञापन

Josh Tongue: कगिसो रबाडा के नाम से हटा शर्मनाक रिकॉर्ड का ठप्पा, जोश टंग के नाम जुड़ा

Josh Tongue, India vs England: जारी साल में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक एक्स्ट्रा गेंद डालने का अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड जोश टंग के नाम जुड़ गया है.

Josh Tongue: कगिसो रबाडा के नाम से हटा शर्मनाक रिकॉर्ड का ठप्पा, जोश टंग के नाम जुड़ा
जोश टंग के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 24 एक्स्ट्रा गेंदें फेंकी हैं.
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के नाम था, जिन्होंने 23 एक्स्ट्रा गेंदें फेंकी थीं.
  • तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स हैं, जिन्होंने 21 एक्स्ट्रा गेंदें फेंकी हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Josh Tongue, India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग के नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह जारी साल यानी कि 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक एक्स्ट्रा गेंद डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम दर्ज था. जिन्होंने 23 एक्स्ट्रा गेंदे डाली थी. मगर पिछले मुकाबले में चार वाइड गेंद फेंकते हुए टंग ने अब यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक जारी साल में 24 एक्स्ट्रा गेंदे डाली हैं.

इन दोनों गेंदबाजों के बाद तीसरे स्थान पर टंग के ही साथी गेंदबाज ब्रायडन कार्स का नाम आता है. जिन्होंने जारी साल में 21 एक्स्ट्रा गेंदे फेंकी है. चौथे स्थान पर टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज काबिज हैं. उन्होंने 20 गेंदे एक्स्ट्रा गेंदे डाली हैं. टॉप फाइव में आखिरी बड़ा नाम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का है. उन्होंने भी सिराज की तरह ही 20 गेंदे एक्स्ट्रा फेंकी हैं.

2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा गेंद डालने वाले गेंदबाज

24 - जोश टंग - इंग्लैंड

23 - कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका

21 - ब्रायडन कार्से - इंग्लैंड

20 - मोहम्मद सिराज - भारत

20 - बेन स्टोक्स - इंग्लैंड

ओवल टेस्ट के पहले दिन जोश टंग को मिली दो सफलता

ओवल टेस्ट के पहले दिन जोश टंग ने अपनी टीम की तरफ से कुल 13 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 3.61 की इकोनॉमी से 47 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार साई सुदर्शन के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बने.

यह भी पढ़ें- Karun Nair: वाह करुण वाह, फिफ्टी जड़ते ही विशेष क्लब में शामिल हुए नायर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com