
PSL 2023 Final, Multan Sultans vs Lahore Qalandars: पीएसएल का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स (MS vs LQ) के बीच खेला जा रहा है. लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लाहौर कलंदर्स के पारी की शुरुआत मिर्ज़ा बेग (Mirza Baig) और फकर ज़मान (Fakhar Zaman) ने अच्छी शुरुआत की, उसके बाद शफीक ने 40 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, लेकिन मैच के मुख्या आकर्षण के रूप में लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की तूफानी बल्लेबाज़ी रही.
Shaheen Shah Afridi carnage - He smashed 44(15) including 2 fours and 5 Sixes in PSL - Incredible hitting. pic.twitter.com/Cb97fbViiX
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 18, 2023
The Lahore sky lit up with beautiful fireworks on the occasion of the final 🎆#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/JtVTEIRBP8
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
अपने 15 गेंदों के बल्लेबाज़ी के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi Batting in PSL Final) के बाले से चौके-छक्कों की बरसात हो गई. 293.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन ठोक डाले. लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं