विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

17 साल की इस स्कूल गर्ल का गेंदबाजी एक्शन है मिशेल स्टार्क जैसा

17 साल की इस स्कूल गर्ल का गेंदबाजी एक्शन है मिशेल स्टार्क जैसा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: 17 साल की लॉरन चैटल अभी भी सिडनी के एक स्कूल में पड़ती हैं, लेकिन इस उम्र में ही उन्होंने कमाल कर दिया। वह बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं और उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें भारत में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुन लिया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टी20 टीम में शामिल कर लिया गया है।

लॉरन की गेंदबाजी की खास बात है कि उनका गेंदबाजी एक्शन ऑस्ट्रेलिया के पुरुष तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से बहुत मिलता है। लॉरन ने कहा कि उनको इस बात का अंदाजा नहीं था, लेकिन अब उनकी कोशिश होगी की वह स्टार्क की तरह ही असरदार हो सकें।

लॉरन के पिता इंग्लेंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया में आकर बस गए। लॉरन का घर ब्रेडमैन म्यूजियम के पास ही है और वह न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी बनी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी तब तीन T-20 मैच की सीरीज़ के दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला हालांकि वह कुछ खास नहीं कर पाई थीं, लेकिन चयनकर्ताओं का भरोसा उन पर बना हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉरन चैटल, टी20 वर्ल्ड कप, सिडनी, ऑस्ट्रेलियाई टीम, Lauren Cheatle, Australia T20, World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com