विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2024

VIDEO: सौरभ नेत्रावलकर ने खोला पाकिस्तान को हराने वाली आखिरी बॉल का राज

Saurabh Netravalkar Speaks on USA Victory Over Pakistan: सौरभ नेत्रावलकर ने उस राज से पर्दा उठाया है. जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 'सुपर ओवर' में गेंदबाजी करते हुए अपने दिमाग में रखी हुई थी.

VIDEO: सौरभ नेत्रावलकर ने खोला पाकिस्तान को हराने वाली आखिरी बॉल का राज
Saurabh Netravalkar

Saurabh Netravalkar Speaks on USA Victory Over Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला 6 जून को पाकिस्तान और अमेरिका के बीच टेक्सास में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. चरम के पराकाष्ठा तक पहुंचे इस मुकाबले में अमेरिका की तरफ से 'सुपर ओवर' में सौरभ नेत्रावलकर ने गेंदबाजी की थी. यहां विपक्षी टीम पाकिस्तान को 19 रन बनाने थे, लेकिन वह 13 रन तक ही पहुंच पाई. जिसके बाद सौरभ रातोंरात लाइमलाइट में आ गए. हर कोई उनकी सराहना कर रहा है और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि जब वह अपनी टीम के लिए 'सुपर ओवर' में गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था. अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब खुद सौरभ नेत्रावलकर ने दिया है. 

पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच जितने के बाद सौरभ ने ANI न्यूज एजेंसी के साथ खास बातचीत की. इस दौरान पत्रकार ने पूछा कि यह बहुत बड़ी जीत है. आप क्या सोचते हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'यह बहुत ही स्पेशल फीलिंग है. हमने टूर्नामेंट के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. हम पिछले दो तीन महीने से तैयारी में ही लगे हुए हैं. इसलिए काफी स्पेशल फीलिंग आ रही है.'

'सुपर ओवर' के प्रेशर के बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'शुरुआत हमारी अच्छे तरीके से हुई थी. हमने पहले बल्लेबाजी की थी और 19 रन मारे थे. इसका मतलब था कि मुझे गेंदबाजी में 6 गेंदों में से 3 गेंदे अच्छी डालनी थी. मन में यही चल रहा था कि प्रोसेस को सिंपल रखना है.'

सौरभ ने आगे बात करते हुए कहा, 'मैंने उनकी भी गेंदबाजी देखी थी. मैं सिमिलर प्लान के साथ आगे बढ़ा. क्योंकि लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी और ऑफ साइड की बड़ी थी. इसलिए मैं ऑफ साइड की तरफ स्लोवर यॉर्कर डाल रहा था.'

आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी, जबकि टाई कराने के लिए 6 रन चाहिए थे. ऐसे में आखिरी गेंद के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आखिरी गेंद पर बस यही सोच रहा था कि वाइड ना हो जाए. इसलिए मैं बस स्टंप के अंदर गेंद डालना चाहता था और सेफ हो. आखिरी गेंद को लेकर मैं कॉन्फिडेंस से भरा था.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा? फिटनेस पर आया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: