
Sarfaraz Khan, India vs New Zealand: अहम मुकाबले में सरफराज खान के विस्फोटक शतकीय पारी से पूरा सोशल मीडिया झूम उठा है. लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. युवा बल्लेबाज की जितनी सराहना की जाए, उतनी है. क्योंकि अगर ब्लू टीम को बेंगलुरु टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो टॉप क्रम का चलना बेहद जरुरी था. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 139 गेंद में 82.01 की स्ट्राइक रेट से 114 बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 15 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले हैं. खान के बेहतरीन बल्लेबाजी से लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
@SanjuYa32804552 नाम के फैन ने लिखा है, ''शाबाश सरफू. पहला शतक, जहर वाले जलते रहें और जले जल के भस्म हो जाएं.''
Well done SARFU 👍🥰
— Sanju Yadav (@SanjuYa32804552) October 19, 2024
पहला शतक
जलने वाले जलते रहे और जले जल के भस्म हो जाए 👍😎 pic.twitter.com/9ktHHU8iY8
@balakoteswar नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''बधाई हो खान.''
Congratulations Khan
— ᏰᏗᏝᏗ (@balakoteswar) October 19, 2024
@RealWaqarAfridi नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''सरफराज धोखा नहीं देता. भारी दबाव में सेंसेशनल हंड्रेड.''
SARFARAZ DHOKA NAHI DETA. Whatba Sensational Hundred under immense Pressure 🤩
— Waqar Ahmed Afridi (@RealWaqarAfridi) October 19, 2024
@baibhawmishra नाम के शख्स ने लिखा है, ''गिल की जगह इसे पक्की जगह दो.''
गिल की जगह इसे पक्की जगह दो.
— Vaibhav Mishra (@baibhawmishra) October 19, 2024
@VijaySikriwal नाम के जबरा क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''सरफराज खान की जिम्मेदार भरी पारी.''
Responsible Inning By #sarfrazkhan
— Vijay Singh (@VijaySikriwal) October 19, 2024
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
टेस्ट क्रिकेट में दस्तक देने से पहले सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है. उन्होंने टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51 मैच खेलते हुए 76 पारियों में 69.09 की औसत से 4422 रन बनाए हैं. जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर जलवा दिखाने का मौका मिला है. सरफराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 301 रनों की है.
यह भी पढ़ें- '13 चौके और 3 छक्के', सरफराज खान का धमाका, धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जमाया सैकड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं