- हापुड़ जिले के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक युवक रेलवे ब्रिज पर लटककर खतरनाक स्टंट करता नजर आया
- पुल हाईवे से कई फुट ऊंचाई पर है और नीचे से लगातार वाहन गुजर रहे हैं, जिससे स्टंट जोखिम भरा है
- युवक बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रेलवे लाइन के लोहे के पुल पर स्टंट कर रहा था, जो जानलेवा साबित हो सकता है
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक खतरनाक स्टंट का इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला हापुड़ जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक रेलवे ब्रिज पर लटककर जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है. यह पुल हाईवे से कई फुट ऊंचाई पर बना हुआ है और उसके नीचे से लगातार वाहन गुजर रहे हैं. वीडियो को देख अंदाजा हो जाएगा कि ये स्टंट कितना खतरनाक है.
हापुड़: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खतरनाक स्टंट, हाइवे के ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइन पर लटककर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल#Hapur | #ViralVideo pic.twitter.com/32DX0a3O4w
— NDTV India (@ndtvindia) December 20, 2025
ये भी पढ़ें : डंपर के नीचे 70 मीटर तक घिसटता रहा युवक, कानपुर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
रेलवे पुल पर खतरनाक स्टंट
बावजूद इसके युवक बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के पुल पर लटककर स्टंट करता रहा. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक हाईवे के ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइन के लोहे के पुल पर लटककर अपनी जान जोखिम में डाल रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस तरह के खतरनाक स्टंट को रोकने के लिए प्रशासन क्या कर रहा है.
ये भी पढ़ें : संभल में घने कोहरे का कहर, सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत
जानलेवा स्टंट परेशानी का सबब
हापुड़ के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां नीचे हाईवे पर गाड़ियां दौड़ रही थीं, वहीं ऊपर युवक का स्टंट जारी था. आए दिनों कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें इंसान खतरनाक स्टंट करते हुए हादसों का शिकार हो जाता है और जान गंवा बैठता है. जरा सी चूक से न सिर्फ स्टंट करने वाले की जान जाती है बल्कि दूसरों इंसानों की भी जान पर बन आती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं