Sarfaraz Khan brother Musheer Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC Under 19 World Cup 2024) में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. एक ओर जहां सरफराज को टेस्ट टीम के लिए टीम इंडिया में चुना गया तो वहीं दूसरी ओर उनक भाई Musheer Khan अंडर 19 वर्ल्डकप में अपनी बल्लेबाजी से विश्व किकेट को हैरान कर रहे हैं. अब मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मैच (ndia U19 vs New Zealand U19) में शानदार बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. मुशीर ने कमाल करते हुए 109 गेंद पर शतक लगाया. U19 वर्ल्ड कप में मुशीर का यह दूसरा शतक है. (SCORECARD)
Back-to-back hundreds for Musheer Khan in #U19WorldCup 2024 👊#INDvNZ pic.twitter.com/7ucQE4mxQt
— ICC (@ICC) January 30, 2024
Players to have scored most hundreds in a single U-19 World Cup edition:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 30, 2024
Musheer Khan - 2*
Shikhar Dhawan - 2
Babar Azam - 2
- Musheer Khan in the elite list…!!!! ⭐️ pic.twitter.com/qBmneaeqTt
मुशीर खान का बड़ा कारनामा
मुशीर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक बनाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. मुशीर अब अंडर-19 अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण दो शतक लगाने के मामले में बाबर आजम और शिखर धवन की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण कप के एक संस्करण में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज
मुशीर खान - 2*
शिखर धवन- 2
बाबर आजम- 2
भारत की शानदार जीत
मुशीर ने मैच में 126 गेंद पर 131 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और तीन छक्के लगाए. बल्लेबाजी के दौरान मुशीर का स्ट्राइक रेट 103.97 का रहा. मुशीर की पारी के दम पर भारत अंडर 19 टीम ने 295 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 28.1 ओवर में 81 रन पर आउट हो गई. भारतीय टीम यह मैच 214 रन से जीतने में सफल रही. मुशीर को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन (Most Run in Under 19 World Cup 2024)
बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मुशीर ने पाकिस्तान के शाहज़ेब खान (Shahzaib Khan) को पीछे छोड़ दिया है. शाहज़ेब खान ने अबतक 3 मैच खेलकर कुल 223 रन बनाए हैं. वहीं, मुशीर अब शाहज़ेब से काफी आगे निकल गए हैं. वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर Jewel Andrew (एंड्रयू) हैं जिनके नाम 3 मैच में 196 न दर्ज है. वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन
IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका
भारत अंडर 19 प्लेइंग इलेवन
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे
न्यूजीलैंड अंडर 19 प्लेइंग इलेवन
जेम्स नेल्सन, टॉम जोन्स, स्नेहिथ रेड्डी, लाचलान स्टैकपोल, ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), ओलिवर तेवतिया, ज़ैक कमिंग, एलेक्स थॉम्पसन (विकेटकीपर), इवाल्ड श्रेडर, रयान त्सोर्गस, मेसन क्लार्क
MUSHEER KHAN - REMEMBER THE NAME.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 30, 2024
- The future Star of Indian Cricket. ⭐️ pic.twitter.com/CbFCa524qm
दोनों भाईयों का भविष्य उज्जवल
मुशीर खान जहां अंडर 19 क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से तहलका मचा रहे हैं तो वहीं अब सरफराज को टेस्ट टीम में मौका मिला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सरफऱाज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दरअसल, पहले टेस्ट में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं जडेजा और राहुल चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए जिसके कारण बीसीसीआई ने सरफराज, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं