
Sanju Samson Fined by BCCI: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के खिलाफ मैच के दौरान मैदानी अंपायरों के साथ तीखी बहस के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बीसीसीआई (BCCI) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है दरअसल, जब सैमसन का कैच लपका गया था तो राजस्थान के कप्तान ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर मैदानी अंपायर से बहर करने लगे थे, हालांकि थोड़ी देर बहस करने के बाद संजू को अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन जाना पड़ा था. अब बीसीसीआई ने सैमसन के इस व्यवहार के लिए जुर्माना ठोक दिया है.
बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, "राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 07 मई, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और सजा को स्वीकार भी कर लिया है. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है."
वहीं, मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और 221 रन 20 ओवर में बनाए थे जिसके बाद राजस्थान की टीम 201 रन ही 20 ओवर में बना सकी. इस जीत के साथ प्वाइंस टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, नंबर 2 पर राजस्थान की टीम बरकरार है. दूसरी ओर मैच में सैमसन ने 86 रन बनाए थे लेकिन उनके कैच को लेकर विवाद हो गया. बता दें कि उनका कैच बाउंड्री लाइन पर शाई होप ने लपका था.
लेकिन जिस तरह से कैच लपका गया था. उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उनका पैर बाउंड्री लाइन पर टच कर रहा है. लेकिन थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद सैमसन को आउट करार दे दिया. यही कारण था कि सैमसन मैदानी अंपायर से इस बारे में बहस करते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़े- "कोई भी नियम हो, जो आंखों से दिख रहा है..", संजू सैमसन के विकेट को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के रिएक्शन ने मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं