यह ख़बर 15 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

क्या आप लोगों ने देखा, सचिन का नया हेयरस्टाइल...

खास बातें

  • अपनी उम्र से छोटे लग रहे हैं मास्टर ब्लास्टर, और यह कमाल है नए हेयरस्टाइल का, जिसमें उनके घुंघराले बालों का स्थान सीधी लटों ने ले लिया है...
नई दिल्ली:

क्या आप लोगों ने एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर में कोई बदलाव महसूस किया... हां, बिल्कुल सही पहचाना आपने... सचिन अपनी उम्र से काफी छोटे लग रहे हैं... यह कमाल है मास्टर ब्लास्टर के नए हेयरस्टाइल का, जिसमें उनके बहुचर्चित घुंघराले बालों का स्थान सीधी लटों ने ले लिया है... बुधवार को जब पूरी भारतीय टीम वैकल्पिक अभ्यास सत्र को छोड़कर आराम फरमा रही थी, मास्टर ब्लास्टर अपने दो साथियों के साथ मैदान में उतरे, और नए रूप में दिखाई दिए...

वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब सचिन ने अपना हेयरस्टाइल बदला है... वह अपने करियर की शुरुआत से ही अपने घुंघराले बालों में दिखाई देते रहे हैं, लेकिन इससे पहले एक बार उन्होंने अपने बाल काफी छोटे कटवाए थे, और उसके बाद इसी साल विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने अपने बालों को भूरा रंग लिया था, जो काफी लम्बे समय तक चर्चा का विषय बने रहे थे...

अब तेंदुलकर के इस नए हेयरस्टाइल पर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, और उनके प्रशंसकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं... सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर भी उनके नए हेयरस्टाइल को लेकर प्रशंसकों के कमेंट लगातार दिख रहे हैं...

शांतनु महेश्वरी नामक प्रशंसक के मुताबिक तेंदुलकर का यह हेयरकट बिल्कुल 'अन-तेंदुलकर' (तेंदुलकर जैसा नहीं) है... जबकि इसके उलट पाट्रिशान नामक प्रशंसक का कहना है कि उन्हें सचिन का यह नया हेयरस्टाइल काफी पसंद आया है... कुछ चाहने वालों को यह हेयरस्टाइल कतई पसंद नहीं आया, और उनके मुताबिक ऐसा लगता है, जैसे सचिन अपने सिर पर 'मरी हुई बिल्ली' बिठाए घूम रहे हैं, जबकि मास्टर ब्लास्टर के डाई-हार्ड फैन्स के अनुसार नया हेयरकट 'ऑसम' (Awesome) है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, अगले महीने की 24 तारीख को अपने जन्म की 39वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे सचिन का यह नया हेयरस्टाइल क्रिकेटर के रूप में उनके प्रदर्शन को नया रास्ता नहीं दिखा सका, और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के पहले मैच में क्रीज़ पर उतरे सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद सचिन कुल छह रन बनाकर आउट हो गए थे, हालांकि क्रीज़ उन्होंने बिल्कुल बेमन से छोड़ी थी...