Sachin Tendulkar Impressed With Rajasthan School Girls Bowling: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की काफी नजाकत के साथ तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही है. होनहार बेटी के इस वीडियो को देखकर देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इसे साझा करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को साझा करते हुए छोटी बच्ची की सराहना की है. यही नहीं खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर ने छोटी बच्ची की तुलना देश के महान पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से भी की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छोटी बच्ची का नाम सुशीला मीना है. मीना स्कूल के ड्रेस में अपने शानदार रन अप और बेहतरीन बॉलिंग एक्शन से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. यही वजह है कि तेंदुलकर ने भी उनकी बॉलिंग स्टाइल की तुलना जहीर खान से की है.
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena's bowling action has shades of you, @ImZaheer.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux
सचिन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा है, 'सुगम, सहज और देखने में शानदार! सुशीला मीना के बॉलिंग एक्शन में आपकी काफी झलक दिखती है @ImZaheer. क्या आपको भी नजर आता है?'
सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट प्रेमी छोटी बच्ची की गेंदबाजी की सराहना कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
@GoutamGhosal3 नाम के फैन ने लिखा है, 'बिल्कुल! @sachin_rt की नजरों से कुछ भी नहीं बचता है!
Exactly! Nothing escapes the eyes of @sachin_rt !
— Goutam Ghosal (@GoutamGhosal3) December 20, 2024
@CodeAndConsole नाम की खेल प्रेमी ने लिखा है, 'शानदार और प्रभावी! सुशीला मीना की गेंदबाजी में वाकई जहीर खान की झलक है.'
Graceful and effective! Sushila Meena's bowling action truly has that Zaheer Khan flair. @ImZaheer, what's your take? Future star in the making? 🌟🎯
— Shagun Yadav (@CodeAndConsole) December 20, 2024
@NandkishorRAGA नाम के शख्स ने लिखा है, 'सुशीला मीना की गेंदबाजी सहज और लयबद्ध है, जो जहीर खान के समय की याद दिलाती है.'
Sushila Meena does have a smooth and rhythmic bowling action reminiscent of Zaheer Khan's prime.
— Nandkishor Kaushik (@NandkishorRAGA) December 20, 2024
सचिन तेंदुलकर की तरफ से नन्हीं बच्ची की सराहना किए जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें छोटे कोचिंग सेंटरों से मदद मिलेगी. जिससे वह भविष्य में निखरकर टीम इंडिया तक पहुंच सकती हैं.
यह भी पढ़ें- 'बॉर्डर पर स्टेडियम...', भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हो सकता है मुकाबला? पाकिस्तानी विराट कोहली ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं