Ahmed Shehzad, India Will Never Come To Pakistan: पाकिस्तानी 'विराट कोहली' अहमद शहजाद ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल में आयोजित होने के फैसले के बाद बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि हाइब्रिड मॉडल पर सहमती जताकर पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका गंवा दिया है. अब शायद ही भारतीय टीम कभी पाकिस्तान के दौरे पर आए.
33 वर्षीय शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के पास टीम इंडिया की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था. सभी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था कि 2025 में पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगी. आईसीसी अपनी जुबान से पीछे नहीं हट सकता था. मेरे हिसाब से पीसीबी ने एक सुनहरा मौका गंवा दिया है. अब शायद ही कभी टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर आएगी. इसे भूल जाना ही सही है. टीम इंडिया को पाकिस्तान में लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी टूर्नामेंट था.'
Ahmed Shehzad believes the Pakistan Cricket Board (PCB) has missed a golden opportunity to host India for the ICC Champions Trophy 2025 by agreeing to a hybrid model. pic.twitter.com/ZrmLr1mvSu
— 𝐂𝐂𝐑 (@CricComradeRaja) December 21, 2024
यही नहीं बातचीत के दौरान अहमद शहजाद ने दोनों देशों के बीच मैच आयोजन कराने का एक विचित्र सलाह भी दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने एक पॉडकास्ट किया था, जहां सीमा रेखा पर एक स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया था. स्टेडियम का एक गेट भारत की तरफ, जबकि दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ खुलेगा. दोनों देशों के खिलाड़ी अपनी-अपनी गेट की तरफ एंट्री लेंगे और खेलेंगे. हालांकि, तब भी बीसीसीआई और उनकी मौजूदा सरकार की तरफ से समस्याएं ही रहेंगी जब उनके खिलाड़ी हमारे खिलाफ मैदान में उतरेंगे.'
यह भी पढ़ें- एलन बॉर्डर ने की भविष्यवाणी, बताया रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं