
सचिन ने सोशल मीडिया पर ब्रिटिश सिंगर बैरी गिब के साथ फोटो शेयर किया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन के सिंगर बैरी गिब के साथ फोटो शेयर किया
कहा-आपके गीत मुझे जिंदगी का हिस्सा लगते हैं
म्यूजिक ग्रुप बी जीज़ के को-फाउंडर हैं बैरी गिब
बी जीज़ ग्रुप को पश्चिमी संगीत इतिहास के व्यावसायिक रूप से सबसे सफल और सराहा जाने वाला ग्रुप में शामिल किया जाता है. ट्वीट के अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने बेहद कम उम्र में इसे सुनना शुरू कर दिया था. सचिन के इस दौरान गीत 'स्टेलिन अलाइव' का भी जिक्र किया. यह बी जीज़ ग्रुप का डिस्को सांग है और इसे ग्रुप के सदस्यों बैरी, रॉबिन और मॉरिस गिब ने लिखा था. दिसंबर 1977 में रिलीज हुए इस सांग को काफी सराहना हासिल हुई थी.I was only 4 yrs old when #StayinAlive released. @GibbBarry your songs have always struck a chord with me! pic.twitter.com/SJ6kSoDxPV
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 16, 2017
भारतीय संगीत के लिहाज से बात करें तो सचिन तेंदुलकर को बॉलीवुड सिंगर (स्वर्गीय) किशोर कुमार भी बेहद पसंद हैं. हरफनमौला किशोर के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार वे कई बार कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार से अधिक रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 15971 और वनडे में 18426 रन बनाए. वर्ष 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे. इसके अलावा वनडे में 154 विकेट भी सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम पर दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं