
- भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा मैच ड्रॉ रहा, जिसमें भारत ने प्रभावशाली वापसी की.
- रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद शतकीय पारियां खेलकर टीम को मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई.
- जडेजा ने 107 रन बनाए जो उनका पांचवां टेस्ट शतक था, जबकि सुंदर ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया.
Sachin Tendulkar on Manchester Test draw: भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा दिया है. रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर एक ऐसी पारी खेली जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा. दोनों ने शतक ठोका और टेस्ट मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे. भारत के टेस्ट ड्रा करने पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने रिएक्ट किया है. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारत के खिलाड़ियों के ज़बरदस्त जज्बे को सलाम किया है.

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "जब बात भारत-इंग्लैंड की आती है, तो ओल्ड ट्रैफर्ड सीरीज़ को जीवंत बनाए रखने के लिए जाना जाता है. टीम इंडिया को शानदार वापसी के लिए बधाई. केएल राहुल, शुभमन गिल, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने ज़बरदस्त जज्बा और जुझारूपन दिखाया. आखिरी टेस्ट के लिए शुभकामनाएं। भारत आगे बढ़े! "
When it comes to India-England, Old Trafford is known for keeping the series alive.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 27, 2025
Congratulations, Team India, on a fantastic comeback. @klrahul, @ShubmanGill, @imjadeja, and @Sundarwashi5, showed great character and fighting spirit.
Good luck for the final Test. Go India!… pic.twitter.com/TLVuhqK86U
बता दें कि भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 203 रन की साझेदारी कर टीम के लिए ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने इंग्लैंड को एक भी मौका नहीं दिया। 55.2 ओवरों में दोनों ने नाबाद 203 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ कराया.
जडेजा 185 गेंद में 1 छक्का और 13 चौके की मदद से 107 पर नाबाद लौटे, यह उनका पांचवां टेस्ट शतक था। वहीं, सुंदर ने 206 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए. यह उनका पहला शतक था. भारत जब 4 विकेट पर 425 पर था, तब दोनों कप्तानों की सहमति से अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ घोषित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं