दुबई:
दो साल पहले आईसीसी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड जीतने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इस साल एक बार फिर इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
इस पुरस्कार के संभावितों में श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी वर्नोन फिलांडर और जैक कैलिस तथा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी शामिल किया गया है। संगकारा साल 2011 और तेंदुलकर 2010 में यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।
पुरस्कार के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब प्रशंसकों को विजेता चुनने का अवसर मिलेगा। प्रशंसक आईसीसी के आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिये पसंदीदा क्रिकेटर चुनने का मौका होगा।
बयान के अनुसार, 31 अगस्त की मध्यरात्रि तक वोट देने का मौका होगा, जबकि विजेता की घोषणा 15 सितंबर को कोलंबो में एलजी आईसीसी पुरस्कार के दौरान की जाएगी।
इस पुरस्कार के संभावितों में श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी वर्नोन फिलांडर और जैक कैलिस तथा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी शामिल किया गया है। संगकारा साल 2011 और तेंदुलकर 2010 में यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।
पुरस्कार के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब प्रशंसकों को विजेता चुनने का अवसर मिलेगा। प्रशंसक आईसीसी के आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिये पसंदीदा क्रिकेटर चुनने का मौका होगा।
बयान के अनुसार, 31 अगस्त की मध्यरात्रि तक वोट देने का मौका होगा, जबकि विजेता की घोषणा 15 सितंबर को कोलंबो में एलजी आईसीसी पुरस्कार के दौरान की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं