SAvIND: सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में एक तरफ जहां भारतीय पारी 327 रन पर सिमट गई तो वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. खासकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुरूआत के 2 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. शमी ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान सबसे पहले कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) को बोल्ड किया फिर कुछ समय बाद एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को बोल्ड कर अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका दिया. शमी की यह दोनों गेंद काफी खतरनाक थी जिसका जवाब इन बल्लेबाजों के पास भी नहीं था.
Mohammad Shami has done it again, Aiden Markram is bowled. Brilliant by Shami, it's his second wicket of the innings.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2021
SA vs IND: लाइव मैच में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के साथ हादसा, मैदान से बाहर गए- Video
Shami gets Petersen, in the first over after lunch #INDvSA #SAvIND @ESPNcricinfo #indiancricket pic.twitter.com/zpn7nBBVdf
— Inian Kumar Ganesan (@Inian14) December 28, 2021
दरअसलस पीटरसन जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद ऑफ स्टंप की ओर टप्पा खाकर बल्लेबाज के अंदर की ओर आई, जिसपर पीटरसन ने गेंद को ऑफ साइड की ओर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने अपना काम किया औऱ बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप पर जा लगी. पीटरसन को यकीन ही नहीं हुआ कि वो इस तरह से बोल्ड हो सकते हैं. पीटरसन आउट होन के बाद पलट कर स्टंप देखते हुए नजर आए. कीगन पीटरसन का विकेट साउथ अफ्रीकी पारी के 8वें ओवर में गिरा.
SA vs IND ODI: इस वजह से वनडे टीम इंडिया का चयन महीने के आखिर तक टाल दिया गया, सूत्रों ने कहा
इसके बाद शमी ने 12वें ओवर में दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को भी बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया. इस बार शमी की यह गेंद इतनी कमाल की थी कि मार्कराम बोल्ड होने के बाद सोच में पड़ गए. शमी ने यह गेंद ऑफ स्टंप पर बैकऑफ लेंथ पर फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने डिफेंस करना चाहा लेकिन गेंद ने कमाल दिखाया औऱ सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी.
Markram gone #INDvSA #SAvIND @ESPNcricinfo #IndianCricketTeam #WTC23 pic.twitter.com/lf1Ohpn21S
— Inian Kumar Ganesan (@Inian14) December 28, 2021
मार्कराम ने गेंद को खेलने का प्रयास किया लेकिन शमी की मिस्ट्री गेंद पर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया. इस तरह से शमी ने साउथ अफ्रीका के शुरआती 2 विकेट लेकर टीम को दवाब में लाकर खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर शमी की गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है.
SA vs IND: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video
Mohammed Shami has hit two glorious square drives, one off the front foot, one off the back foot, without moving either foot an inch either time.
— Karthik Krishnaswamy (@the_kk) December 28, 2021
बता दें कि भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रन की पारी खेली तो वहीं, मयंक ने 60 रन बनाए. इसके अलावा रहाणे ने 48 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की झलक दिखा दी. हालांकि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी के आखिरी 7 विकेट केवल 55 रन पर गिरे थे. कागिसो रबाडा ने 3 और एंगिडी ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं