SA vs IND 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के चयन के लिए होने वाली चयन समिति के बैठक को बीसीसीआई ने इस महीने के आखिर तक के लिए टाल दिया है. कुछ दिन पहले ही होने वाली यह मीटिंग पिछले कुछ दिनों से टलती आ रही है. और वजह यह है कि सेलेक्टरों के सामने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उपलब्धता को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. रोहित इन दिनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक अभी तक एनसीसी की मेडिकल टीम रोहित की चोट को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. यही वजह है कि टीम इंडिया के चयन को पिछले लंबे समय से टाला जा रहा है. और बीसीसीआई ने फिर से मियाद बढ़ाते हुए इसे 31 दिसंबर तक कर दिया है.
यह भी पढ़ें: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब चयन समिति की बैठक पहले टेस्ट के बाद होगी. यह 30 को भी हो सकती है और 31 को भी, लेकिन इसको लेकर बीसीसीआई को अंतिम फैसला अभी लेना है. रोहित फिट होने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हैमिस्ट्रिंग चोट अलग तरह की होती है. सूत्र ने यह भी कहा कि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जबकि रोहित के बारे में कोई भी अंतिम फैसला चयन के दिन ही लिया जाएगा. जडेजा और अक्षर की अनुपलब्धता ने अश्विन की वापसी का दरवाजा खोल दिया है.
इससे पहले चयन समिति की बैठक विजय हजारे टूर्नामेंट के बाद होनी थी, लेकिन रोहित की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए इसे आगे खिसकाया जाता रहा, जिससे रोहित को फिटनेस टेस्ट पास करने का पूरा समय मिल सके. रोहित के फिट न रहने पर केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: अश्विन को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए किया गया नॉमिनेट, इन दिग्गजों को पछाड़ना होगा
सूत्र ने कहा कि ऐस हो सकता है कि इस महीने तक आखिर तक रोहित पूरी तरह फिट न हो पाएं, लेकिन इसके बाद भी रोहित को फिट होने के लिए पूरा समय मिलेगा क्योंकि वनडे सीरीज तीन हफ्ते बाद खेली जाएगी. ऐसे में रोहित टीम के साथ रहकर फिटनेस पर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस सूरत में उन्हें फिटनेस की शर्त के साथ टीम में चुना जा सकता है. इसको लेकर कोई भी फैसला चयन समिति ही लेगी.
राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं