SA vs IND: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान गेंदबाजी करने के समय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं. दरअसल गेंदबाजी करने के क्रम में बुमराह का दाहिने टखना पूरी तरह से मुड़ गया, जिसके बाद गेंदबाज दर्द से वहीं पिच ही बैठ गया. इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो मैदान पर आए और भारतीय गेंदबाज को बाहर ले गए. बता दें कि बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट कर उनके चोट कोलेकर अपडेट किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'साउथ अफ्रीका पारी के दौरान गेंदबाजी करते समय बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई, फिलहाल मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, उनके विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर मैदान पर हैं.'
SA vs IND: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video
Update: Jasprit Bumrah has suffered a right ankle sprain while bowling in the first innings.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
The medical team is monitoring him at the moment.
Shreyas Iyer is on the field as his substitute.#SAvIND
Bumrah looks in pain. pic.twitter.com/06bYUpNSf6
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2021
This could he huge blow for #TeamIndia. Jasprit Bumrah twisted his ankle in follow through. #CricketTwitter #INDvSA pic.twitter.com/WfHGWAW5sN
— The Game Changer (@TheGame_26) December 28, 2021
बता दें कि साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को पहली सफलता दिलाने का काम किया. बुमराह ने डीन एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी.
ICC Awards: अश्विन को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए किया गया नॉमिनेट, इन दिग्गजों को पछाड़ना होगा
इससे पहले भारत की पहली पारी 327 रन पर आउट हो गई थी. टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम केवल 55 रन ही जोड़ पाई. साउथ अफ्रीका की ओर से एंगिडी ने कहर बरपाया और 6 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा रबाडा ने 3 विकेट लेकर भारत के बड़े स्कोर बनाने वाले सपने पर पानी फेर दिया. बता दें कि भारत की पारी के दौरान रहाणे भी अर्धशतक नहीं जमा पाए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं