SA vs IND: सेंचुरियन टेस्ट मैच (Centurion Test) में भारत के गेंदबाजों ने कहर बरपाने का काम किया है. चाहे वो जसप्रीत बुमराह हों या फिर मोहम्मद शमी, सभी तेज गेंदबाजों ने अपनी ओर से शानदार गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को दवाब में लाकर खड़ा कर दिया है. इतना ही नहीं मोहम्मद सिराज ने भी अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम किया. बता दें कि साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 32 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद क्विटंन डीकॉक (Quinton de Kock) और टेम्बा बावुमा ने अफ्रीकी पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी थी. लेकिन शार्दुल ठाकुर "Lord Shardul" ने डीकॉक को बोल्ड कर भारत को अहम सफलता दिलाई.
डीकॉक 63 गेंद पर 34 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. दरअसल डीकॉक और टेम्बा बावुमा ने पारी को संभाल लिया था और ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज मिलकर साउथ अफ्रीकी पारी परसे दवाब हटा देंगे लेकिन ऐन मौके पर शार्दुल ने डीकॉक को आउट कर टीम को तगड़ा झटका दे दिया.
'Lord' Shardul Thakur has taken the wicket with his 'Golden arm', he cleans up Quinton de Kock and breaks the threatning 72 runs stand.#INDvSA
— Aditya Iyer (@iyeraditya13) December 28, 2021
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक बार फिर शार्दुल ट्रेंड करने लगे, फैन्स जमकर मीम्स शेयर करते दिखे और लॉर्ड शार्दुल को टीम इंडिया का अहम बल्लेबाज माना. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मीम्स में एक यूजर ने ये भी लिखा कि, जब कभी भी कोहली को विकेट की दरकार होती है तो शार्दुल कप्तान को विकेट लेकर देते हैं.
SA vs IND: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video
Whenever its time to brake a crucial partnership...just call Lord shardul#Shardulthakur #indvsafg pic.twitter.com/8B1Klqez5d
— Lituna swain7 (@Litunaswain5) December 28, 2021
If u need a big wicket, then call lord shardul ......#INDvSA Thakur pic.twitter.com/Mvu1kQtgf4
— ????????????????????????????????????????????(@Parvez12312) December 28, 2021
Lord Shardul Everytime
— ASmemesss (@asmemesss) December 28, 2021
cc-@Ro45hitian pic.twitter.com/tmE239PHq8
Need to break a partnership ?
— अरविन्द राजपुरोहित (@avraj1008) December 28, 2021
Call Lord Shardul. #INDVSA#Shardulthakur pic.twitter.com/01Wv9mQ0ny
Lord Shardul pic.twitter.com/CWXRZYCzqf
— কৌশিক (@the_memer_kid_) December 28, 2021
SA vs IND: लाइव मैच में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के साथ हादसा, मैदान से बाहर गए- Video
भारत ने पहली पारी में 327 का स्कोर बनाया था. जिसमें केएल राहुल ने शानदार 123 रन बनाए. दूसरी ओर रहाणे 48 और मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 3 और एंगिडी ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. बता दें कि टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था, दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं