विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2022

SA vs IND: सीरीज में हार के बाद केएल राहुल ने ट्विटर पर रखी दिल की बात

SA vs IND: केएल राहुल को जहां कप्तानी में हार मिली, तो ऊपर से कोढ़ में खाज जैसे हाला यह रही कि वह खुद बल्ले से बेहतर नहीं कर सके.

SA vs IND: सीरीज में हार के बाद केएल राहुल ने ट्विटर पर रखी दिल की बात
केएल राहुल ने कप्तानी नंबर अपने लिए कुछ कम कर लिए हैं
नयी दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में कार्यवाहक कप्तान रहे केएल राहुल ने कहा है कि भारतीय टीम की कप्तानी करना बहुत ही सम्मान की बात है. बहरहाल, केएल राहुल के लिए  पहली ही सीरीज में कप्तानी उन्हें कड़वी यादें दे गयी और भारत को मेजबानों के हाथों 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा. और अब राहुल ने टीम और अपनी कप्तानी की चौतरफा आलोचना और कुछ खेमों से सांत्वना के बीच ट्विवटर पर अपने दिल की बात कही है. 

यह भी पढ़ें: वॉर्न नहीं चाहते कि कोई विकेटकीपर हो भारतीय टेस्ट कप्तान, बताया अपना पसंदीदा नाम

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मु्श्किल सफर आपके भीतर सुधार करने और मजबूत बनाने में मदद करता है. यह सही है कि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखेंगे. देश का नेतृत्व करना बहुत ही सम्मान की बात है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राहुल ने आगे लिखा कि काम नहीं रुकता और हम खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान लगाते हुए हैं. सहयोग के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 

बल्ला भी नहीं बोला राहुल का
केएल राहुल को जहां कप्तानी में हार मिली, तो ऊपर से कोढ़ में खाज जैसे हाला यह रही कि वह खुद बल्ले से बेहतर नहीं कर सके. और डिबेट इस पहलू को लेकर भी शुरू हो गए कि क्या राहुल को फिर से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. राहुल ने तीन मैचों में 35.33 के औसत से 76 रन बनाए. इसमें एक मैच में 55 रन बनाए, लेकिन बाकी दोनों में उनका बल्ला नहीं बोला. वैसे एक अलग पंच पर राहुल ने कहा कि मैं न जीत पाने के  लिए बहाना नहीं बनाना चाहता, लेकिन मैं सोचता हूं कि बतौर टीम हम प्रगति कर रहे हैं और मुझे अपनी कप्तानी को लेकर भी कोई संदेह नहीं है. उन्होंने रहा कि मैं जानता हूं कि मैं अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकता हूं. मैं अपने देश और फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर कर सकता है..  

यह भी पढ़ें: धोनी का नया विज्ञापन एकदम मैजिक, जमकर हो रहा वायरल, सहवाग ने हेलीकॉप्टर शॉट जैसा बताया video

एकदम से बुझ गया जीत का दिया!
दूसरा वनडे हाथ से निकलने के बाद भारत ने दीपक चाहर (54) की बेहतरीन बल्लेबाजी से खुद को फिर से जीत की स्थिति में ला खड़ा किया था. लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब दीपक की रोशनी भी बुझ गयी और बाकी बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर सके, जिससे भारत को 3-0 से हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा. 

VIDEO: 'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com