एमएस धोनी जब भी कुछ करते हैं, तो धमाल ही करते हैं. क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. काफी दिन पर्दे के पीछे रहने के बाद सोमवार को इंटरनेशनल एजुकेशन के दिन धमाकेदार अंदाज में ऐसे प्रकट हुए कि देखते ही देखते छा गए. पढाई के क्षेत्र से जुड़ी कंपनी "अनअकादमी" ने सोमवार को धोनी का ऐसा नया अवतार पेश किया, जो आपने पहले ही नहीं ही देखा होगा. जी हां, धोनी ने अपने करियर में अभी तक जितने भी विज्ञापन किए हैं, यह उनमें वेरी-वेरी स्पेशल एड की सूची में शामिल हो गया है. फैंस सोशल मीडिया पर इसे सराह रहे हैं और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. चलिए इसकी खास बातों के बारे में बताते हैं.
SA vs IND, 3rd ODI 2022: अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद द्रविड़ को याद आए ये दो खिलाड़ी
धोनी के लकी नंबर नंबर-7
इस विज्ञापन को कंपनी ने लेसन नंबर-7 के रूप में पेश किया है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि माही की जिंदगी में उनके लिए नंबर-7 का रिश्ता कैसा रहा है. धोनी की शर्ट से लेकर, सभी गाड़ियों और तमाम बातों से सात नंबर का नाता बहुत ही गहरा है. और अब जब यह विज्ञापन आया है, तो इसे भी एमएस ने अपने लकी नंबर से जुड़वा लिा
Our most ambitious and Iconic Film till date. Took almost 1 year to make.
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) January 24, 2022
Lesson No. 7 https://t.co/b2TNY46UGD
विज्ञापन की थीम
इस विज्ञापन में छात्रों को प्रेरित करने के लिए धोनी को एक ट्रेन ने रेस लगाते हुए दिखाया गया है. आखिकर में एमएस की रेस के आगे ट्रेन राख हो जाती है. इसके जरिए बताया गया है कि चैंपियन बनने के लिए प्रत्येक बाधा को पार करने के लिए द्रढ़संकल्प के साथ नजरें अपने लक्ष्य पर रखें. इस इंटरनेशनल एजुकेशन डे पर मुश्किल दौर में लेसन नंबर-7 को याद रखें.
कार्तिक ने 'कुलचा' के गिरते फॉर्म की बताई वजह, बताया कैसे धोनी करते थे उनकी मदद
बनने में लगा एक साल का समय
अनअकादमी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने के अनुसार इस विज्ञापन को बनने में लगभग एक साल का समय लगा. निश्चित ही जैसा यह विज्ञापन है, उसे देखते हुए उसी शूटिंग कितनी मुश्किल रही होगी, यह समझा जा सकता है. यह एड कम मानो किसी फिल्म का चंद सेकेंडों का बेहतरीन द्रश्य ज्यादा लगता है.
Wow ! This is as good as the helicopter shot @msdhoni . This is your story and the story of every cricketer ever! Reminded me of the numerous lows that I went through to achieve the highs in my career! Brilliant life lesson @unacademy. #DhoniUnacademyFilm #LessonNo7 pic.twitter.com/esAVaejIEo
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 24, 2022
दिग्गजों ने सराहा
विज्ञापन को बाकी दिग्गजों ने भी हाथों हाथ लिया है. सहवाग को तो एमएस का यह अंदाज ऐसा भाया कि उन्होंने इस विज्ञाप को इसको एमएस के हेलीकॉप्टर जैसा ही शानदार बताते हुए अपने अकाउंट से रीट्वीट किया है, तो फैमिलीमैन पार्ट-2 में तमिल नक्सली आतंकी का रोल निभाने वाली अभिनेत्री सामांथा ने इसको अपने अकाउंट से शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं