
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की कई गाड़ियों के आपस में टकराने की खबर आ रही है. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में काफिले के कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. शुरुआती जांच में पता चला है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में हड़बड़ी मचने की बात सामने आ रही है. सांसद रामजीलाल सुमन इस हादसे के बाद गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो चुके हैं. काफिले की गाड़ी टकराने की ये घटना लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाइव की बताई जा रही है.
Aligarh, Uttar Pradesh: Karni Sena members attacked the convoy of Samajwadi Party MP Ramjilal Suman by throwing tyres at the vehicles, causing several cars in the high-speed convoy to collide and suffer damage. The incident took place near Khereshwar Chauraha on the highway pic.twitter.com/gIWfTysr0Y
— IANS (@ians_india) April 27, 2025
अलीगढ़ में सपा सांसद के काफिले पर करणी सेना का हमला
बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला किया, जिसमें तेज रफ्तार काफिले में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना हाईवे पर खेरेश्वर चौराहे के पास हुई.

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने टायर फेंके
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कि रामजीलाल सुमन की गाड़ियों पर करणी सेना ने टायर फेंके. इसको देखकर उनके काफ़िले के ड्राइवर्स ने गाड़ियों की रफ़्तार बढ़ा दी. उसी वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गईं. अलीगढ़ में करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर टायर फेंके गए हैं.
अखिलेश यादव बोले- यह एक गहरी साजिश
सपा सांसद के काफिले पर हुए हमले को लेकर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- सांसद रामजी लाल सुमन जी के क़ाफ़िले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था. ये एक आपराधिक कृत्य है. इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है.
सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा कि ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है. अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे.
देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद' होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी. अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या उप्र की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है या फिर ये सब उप्र सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है?
यह भी पढ़ें - रामजी लाल के घर साजिश के तहत हुआ हमला, मुझे भी मिल रही धमकी, आगरा में बोले अखिलेश यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं