विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिर टूटा, हार के 5 बड़े कारण

SA vs IND Test Series: साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां चौथे दिन ही सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती.

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिर टूटा, हार के 5 बड़े कारण
टेस्ट सीरीज में भारत के हार के बड़े कारण

SA vs IND Test Series: साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां चौथे दिन ही सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य था जो उसने तीन विकेट खोकर हासिल किया. उसकी तरफ से कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाये. भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन वह जोहानिसबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से हार गया था. इस तरह से भारत ने सातवीं बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवायी. दोनों टीम के बीच अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत के सीरीज हारने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ गई है. सबसे बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजों का नाकाम रहना रहा है. जानते हैं 5 कारण

IPL 2022: केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले किया बड़ा फैसला, इसे बनाया बॉलिंग कोच

रहाणे और पुजारा का प्लॉप शो
पूरे सीरीज में पुजारा और रहाणे फ्लॉप रहे, जिसके कारण भारतीय टीम को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. पहले टेस्ट में भारत को जीत मिली थी लेकिन उसके बाद दोनों मैच में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. पुजारा ने सीरीज में 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 124 रन बनाए और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन पीटरसन का कैच उस समय छोड़ा जब मैच बेहद ही अहम मोड़ पर था. इसके अलावा रहाणे ने तो सचमें निराश किया है. रहाणे ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 136 रन बनाए. रहाणे और पुजारा के खराब फॉर्म ने भारत को हार के करीब पहुंचाया है. गौतम गंभीर से लेकर गावस्कर तक ने कह दिया है कि अब उन दोनों की टीम में जगह नहीं बनती है. श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी/ शुभमन गिल अब दोनों की जगह लेने के लिए सही विकल्प हैं. 

SA vs IND: पुजारा ने पीटरसन का छोड़ा लड्डू कैच, देखकर कोहली और बुमराह हो गए खामोश- Video

अश्विन की गेंदबाजी में नहीं दिखा असर
भारत की सीरीज हार में अश्विन का गेंदबाज के तौर पर विफल रहना भी रहा. खासकर आखिरी टेस्ट में अश्विन से खासा उम्मीद थी लेकिन उनकी गेंदबाजी के खिलाफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. इस सीरीज में अश्विन सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए. 

कोहली का बुरा दौर जारी
विराट कोहली ने हालांकि तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 79 रन जरूर बनाए लेकिन इतने बड़े खिलाड़ी से विशाल पारी की उम्मीद रहती है. कोहली का बुरा फॉर्म भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन चुका है. इस सीरीज में कोहली ने 161 रन बनाए. 

आखिरी टेस्ट में मयंक और केएल राहुल का फ्लॉप रहना
केएल राहुल ने इस टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन इसके बाद आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में रन न बना पाना भारत के लिए यकीनन मुश्किल रहा. राहुल ने 3 टेस्ट में 226 रन बनाए, इस सीरीज में राहुल और पंत ही शतक लगा पाए. अग्रवाल भी मिले मौके पर खड़े नहीं उतर पाए और इस सीरीज में सिर्फ 135 रन ही बना पाए. 

Ashes: ब्रॉड ने दिखाई चालाकी, अजीबोगरीब तरीके से लाबुशेन को किया बोल्ड, बल्लेबाज का हुआ बुरा हाल- Video

रबाडा के आगे भारतीय बल्लेबाज पस्त
कागिसो रबाडा के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी सीरीज में पस्त नजर आए. रबाडा ने 20 विकेट लिए. उनके खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज उनके सामने पानी मांगते दिखे. कोहली हो या फिर केएल राहुल, सभी दिग्गज बल्लेबाजों को रबाडा ने खूब परेशान किया. 

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com