Ashes 2021-22: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई लोटपोट हो गया है. दरअसलस लाबुशेन जिस अंदाज में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हुए हैं उसने फैन्स और खुद बल्लेबाज को भी चौंका दिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर की पहली गेंद पर ब्रॉड ने अपनी चालाकी भरी गेंद पर लाबुशेन को बोल्ड कर दिया. हुआ ये कि जिस गेंद पर लाबुशेन आउट हुए उस गेंद को खेलने के लिए उन्होंने अपने स्टंप को ऑफ साइड की ओर निकल गए, यही पर ब्रॉड ने चालाकी दिखाई और गेंद को लेग और मीडिल स्टंप की ओर फुल लेंथ पर फेंकी, जिसपर बल्लेबाज चकमा खा गया और बोल्ड हो गया.
कोहली ने स्टम्प माइक पर आकर ऐसे निकाली भड़ास, Video
हालांकि बल्लेबाज लाबुशेन ने काफी हद तक गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. यहां तक कि लाबुशेन गेंद खेलने के चक्कर में पिच पर गिर भी गए. लेकिन गेंदबाज ब्रॉड ने बाजी मारी और उन्हें बोल्ड कर दिया.
One of the weirdest dismissals we've ever seen! #Ashes pic.twitter.com/8Qp5rKprn8
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2022
मार्नस 53 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी में उन्होने 9 चौके लगाए. बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गह डेविड वॉर्नर पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए और बिना रन बनाए आउट हुए. वॉर्नर ने 22 गेंद का सामना किया लेकिन अपनी पारी में एक रन भी नहीं बना पाए. उन्हें रॉबिन्सन ने आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी.
SA vs IND: Jansen ने लिया ऋषभ पंत से पंगा, जानबूझकर बल्लेबाज को मारी गेंद, देखें Video
वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ भी खाता नहीं खोल पाए. स्मिथ को भी रॉबिन्सन ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया. हालांकि लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की लेकिन ब्रॉड ने अपनी चालाकी से लाबुशेन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.
SA vs IND: Rishabh Pant ने मारा करारा शॉट, छूटा बल्ला, फिर ऐसा कर जीत लिया दिल, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, सैम बिलिंग्स (डब्ल्यूके), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं