IPL 2020: केकेआऱ ने आईपीएल 2022 के लिए बड़ा फैसला लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) को केकेआर ने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. बता दें कि भऱत ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 4 साल तक गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही उनका कार्यकाल खत्म हुआ था. अब भरत केकेआर के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि अरुण की नियुक्ति की घोषणा करते हुए केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘ हम भारत अरुण जैसे किसी व्यक्ति को अपनी टीम में गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल कर के लिए बहुत उत्साहित हैं.। वह काफी अनुभव और विशेषज्ञता के साथ केकेआर से जुड़ेंगे, हमें नाइट राइडर्स परिवार में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है''
अरुण हाल तक रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच थे. अरुण ने भारत के लिए दो टेस्ट और चार एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह तमिलनाडु के सफल घरेलू क्रिकेटर रहे हैं. अरुण ने इस बयान में कहा, ‘‘ मैं नाइट राइडर्स जैसे एक बेहद सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक और बहुत उत्साहित हूं.''
टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, ‘‘ मैं केकेआर के कोचिंग स्टाफ में बी अरुण का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल रहे है और मुझे यकीन है कि अरुण हमारे मौजूदा सहयोगियों की मदद करेंगे. मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.''
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं