विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

SA vs BAN: पीटरसन ने किया अजूबा, लिया ऐसा कैच जिसपर बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं करना चाह रहा था विश्वास- Video

South Africa vs Bangladesh, 1st Test: पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 11 रन बना लिए हैं.

SA vs BAN: पीटरसन ने किया अजूबा, लिया ऐसा कैच जिसपर बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं करना चाह रहा था विश्वास- Video
SA vs BAN: eपीटरसन ने किया अजूबा

South Africa vs Bangladesh, 1st Test: पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. क्रीज पर नजमुल हुसैन और मुशफिकुर रहीम मौजूद हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 204 रन बनाकर आउट हो गई. बांग्लादेश को जीत के लिए 274 रन बनाने हैं यानि आखिरी दिन 263 रन और बनानें होंगे. वहीं, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट कर टेस्ट जीतने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी कीगन पीटरसन ने एक ऐसा कैच लिया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. आकाश चोपड़ा बोले, 100+ मीटर छक्का मारने पर मिले 8 रन तो युजवेंद्र चहल ने ऐसे किया ट्रोल

बांग्लादेश की पहली पारी में पीटरसन(Keegan Petersen) ने कप्तान मोमिनुल हक का  मुश्किल कैच लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. दरअसल बांग्लादेश की पहली पारी के 39वें ओवर में स्पिनर साइमन हार्मर  की गेंद पर  मोमिनुल हक का कैच सिली प्वाइंट पर डाइव मारकर लिया. यह कैच इतना मुश्किल भरा था कि कुछ समय तक बल्लेबाज को विश्वास ही नहीं हो रहा था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Live मैच में करने लगा बुमराह के एक्शन की कॉपी, साथी खिलाड़ी की छूटी हंसी- Video

बांग्लादेशी कप्तानी अंपायर की ओर देखकर यह जानने की कोशिश में थे कि क्या सच में कैच अच्छी तरह से लिया जा चुका है. लेकिन अंपायर ने बिना किसी हिचक से मोमिनुल हक को आउट करार दे दिया. इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 367 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 298 रन पर आउट हो गयी थी.

IPL: डेब्यूटेंट विकेटकीपर ने धोनी को भेजा पवेलियन, अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर लिया रिव्यू और बदल दी कहानी- Video

बता दें कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी. वहीं, वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया था. पहली बार बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज उन्हीं की धरती पर जाकर जीती थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com