विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

आकाश चोपड़ा बोले, 100+ मीटर छक्का मारने पर मिले 8 रन तो युजवेंद्र चहल ने ऐसे किया ट्रोल

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra‌) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. दोनों के ट्वीट खूब वायरल होते हैं.

आकाश चोपड़ा बोले, 100+ मीटर छक्का मारने पर मिले 8 रन तो युजवेंद्र चहल ने ऐसे किया ट्रोल
आकाश चोपड़ा और चहल के बीच हुई मजेदार झड़प

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra‌) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. दोनों के ट्वीट खूब वायरल होते हैं. एक तरफ जहां आकाश मैच और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को लेकर लगातार बात करते हैं तो वहीं चहल सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच बन रहते हैं. अब चहल ने आकाश के द्वारा किए गए एक ट्वीट का जवाब दिया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इस समय आईपीएल चल रहा है और बल्लेबाज गेंदबाजों के खिलाफ लंबा-लंबा छक्का लगा रहे हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट करते हुए कमेंट किया और लिखा, 100 मीटर से ज्यादा लंबा छक्का मारने पर बैटिंग करने वाली टीम को 8 रन दिया जाना चाहिए.' चोपड़ा जी के इस ट्वीट पर चहल का रिएक्शन आया है जो काफी मजेदार है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Live मैच में करने लगा बुमराह के एक्शन की कॉपी, साथी खिलाड़ी की छूटी हंसी- Video

भारतीय स्पिनर ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट का जवाब दिया और कमेंट करते हुए लिखा, यगि गेंदबाज 3 डॉट बॉल करें तो गेंदबाज को एक विकेट देना चाहिए. चहल का यह कमेंट फैन्स के बीच खूब पॉपुलर हो गया है. यही नहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर ने चहल के इस मजेदार रिएक्शन पर अपनी बात लिखी है. चोपड़ा ने लिखा, 'एक स्पेल में तीन विकेट लेने पर गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर फेंकने की अनुमति मिलनी चाहिए, साथ ही, कल्पना कीजिए कि कोई बैटर आपको 100 मीटर छक्का मारने की कोशिश कर रहा है (क्योंकि यह 8 है), अच्छा मौका है कि वह फंस जाए, जोखिम लेने पर गेंदबाज को विकेट के रूप में ईनाम मिल सकता है.'  लिविंगस्टोन ने गेंदबाज को दिखाए तारे, लगाया इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, कमेंटेटर बोले- 'चांद पर गई गेंद'- Video

चहल और चोपड़ा के बीच हुए इस मजेदार बातचीत पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. दोनों की बातचीत को देखक सुरेश रैना ने भी कमेंट किया है और हंसने की इमोजी शेयर की है. IPL: डेब्यूटेंट विकेटकीपर ने धोनी को भेजा पवेलियन, अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर लिया रिव्यू और बदल दी कहानी- Video

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. अबतक चहल ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है और बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं. चहल ने अबतक2 मैच में 5 विकेट चटका लिए हैं.  

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com