New Zealand vs South Africa, 2nd Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनर सारेल एरवी (Sarel Erwee) ने अपने टेस्ट करियर के दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया. बता दें कि एरवी 32 साल के हैं और यह उनके टेस्ट करियर का पहला डेब्यू सीरीज है. इसी सीरीज में एरवी ने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला गया पहला टेस्ट मैच इस साउथ अफ्रीका ओपनर बल्लेबाज का पहला मैच था. वहीं, इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में सारेल ने साउथ अफ्रीका के पहली पारी में शानदार 108 रन बनाकर क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया. बता दें कि शतक जमाने के बाद एरवी ने खुशी से इसका जश्न मनाया और साथ ही उनके चेहरे पर इमोशन के भाव भी दिखे थे.
नामीबियाई बल्लेबाज का कोहराम, आखिरी 6 गेंद में पासा पलट दिया, PAK गेंदबाज का किया बुरा हाल- Video
A special moment. Sarel Erwee delivering his maiden Test 100 and the @ANZ_NZ Play of the Day at Hagley Oval. #NZvSA pic.twitter.com/xJOlZNEnF0
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 25, 2022
नेशनल टीम में डेब्यू की आस लिए 14 साल तक घेरलू क्रिकेट खेलता रहा
बता दें कि सारेल एरवी (Sarel Erwee) के लिए टेस्ट में डेब्यू करना आसान नहीं रहा. एलवी पिछले 14 सालों से साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट इसी भरोसे के साथ खेल रहे थे कि उन्हें कभी ना कभी साउथ अफ्रीका के नेशनल टीम के लिए खेलेन का मौका मिलेगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार एरवी ने थक-हार कर संन्यास लेने का मन बना लिया था. लेकिन उनके परिवार वालों ने उनका हौसला बढ़ाया. एरवी ने कहा कि, 'जब मैं अपने परिवार के साथ, अपने माता-पिता के साथ बैठा तो मुझे बहुत सहारा मिला और उन्होंने मुझे फिर से लड़ने के लिए शक्ति दी. मैंने एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट की मदद ली और हमने उस पर रोजाना काम किया. कोशिश करना और फिर से प्रेरित होना, हार मानने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए यह एक कठिन जर्नी रही.'
रणजी ट्रॉफी में हुआ कमाल, 'Twin brother' ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले जुड़वां भाई बने
32-year-old, playing his debut series, in New Zealand, against a high class pace attack, after his team bundled out for just 95 runs in the first innings in first Test, he made his maiden Test hundred in the second Test. Well played, Sarel Erwee. pic.twitter.com/qesbJLSV4A
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2022
बता दें कि एरवी को साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन वो डेब्यू करने से चूक गए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एरवी ने एल्गर के साथ मिलकर 111 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जो विदेशी धरती पर पिछले 10 साल में साउथ अफ्रीका के लिए पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 32 साल के इस बल्लेबाज ने दूसरे विकेट के लिए मार्क्रम के साथ 88 रन की साझेदारी थी थी, जिसके कारण ही साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 364 का स्कोर बना पाने में सफल रही थी. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 276 रनों से हरा दिया था.
गेंदबाज ने लपका 'रॉकेट कैच', देखकर बल्लेबाज-अंपायर का भी माथा ठनक गया- Video
14 years of hard work at domestic cricket. Maiden International Test century on his second test. Well done Sarel Erwee.#NZvsSA
— Abin Joy (@abinjoy2011) February 25, 2022
वहीं, दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 157 रन बना लिए थे. डेरिल मिशेल 29 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 54 रन बनाकर नाबाद थे.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं