
- हाल ही में वापसी की श्रीसंत ने
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के लिए खेले
- साल 2013 से झेला सात साल का बैन
सात साल के प्रतिबंध के बाद पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए स्तरीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S.Sreesanth) अगले महीने 18 फरवरी को होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL Auction 2010) की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. अपने 38वें साल में चल रहे श्रीसंत ने दिखाया है कि वह अभी चूके नहीं हैं. और उनके पास शीर्ष स्तरीय क्रिकेट में खेलने के लिए जरूरी फिटनेस और गेंदों का दमखम दोनों ही हैं. निश्चित ही, श्रीसंत (S.Sreesanth) की वापसी को लेकर एक तबगे में बहुत ही उत्साह बना हुआ है और उनकी राज्य एसोसिएशन केरल उन्हें सपोर्ट कर रही है और श्रीसंत खुद का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर्ड कराने जा रहे हैं.
S Sreesanth all set to be registered for upcoming IPL 2021 auction after serving a 7 year ban period from cricket .
— ???????????? ???????????????? ???????????????????? (@rhqg49bZSf4mK63) January 23, 2021
"I have been getting inquiries from IPL teams about availability and I have to make sure that I am fit and bowling well" - Sreesanth #IPL2021 pic.twitter.com/dr8619Hg49
श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खेले 5 मैचों में फेंके 18 ओवरों में 9.88 के इकॉनमी रेट से 178 रन लुटाए. यह काफी महंगा दिखायी पड़ता है, लेकिन श्री इन मैचों में चार विकेट लेने में भी कामयाब रहे. और टूर्नामेंट के दौरान श्रीसंत ने दिखाया कि उनकी तीखी आउटस्विंगर अभी भी बरकरार है. कुल मिलाकर श्रीसंत आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं, लेकिन सवाल यह है कि उन्हें खरीदेगा कौन. कौन सी फ्रेंचाइजी टीम उस खिलाड़ी पर दांव लगाएगी, जो साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण सात साल का प्रतिबंध झेल चुका है. और सवाल यह भी है कि बाजार में उपलब्ध एक से एक बेहतरीन तेज गेंदबाजों की भीड़ में श्रीसंत कैसे खरीददार को आकर्षित कर पाएंगे क्योंकि आईपीएल की नीलामी में आप कितने बड़े खिलाड़ी रहे हैं, आपका इतिहास कितना सुनहरा रहा है, यह बिल्कुल भी मायने नहीं रखा. बहरहाल आप जान लीजिए कि फैंस उनके आईपीएल में खेलने को लेकर क्या सोच रखते हैं.
यह फैन कह रहे हैं कि उनके भीतर अभी भी आग है
Alwys support.. still he have fire in his arm.. let him play MI
— DHANESH G NAIR (@DHANESHGNAIR1) January 23, 2021
ये भी देखने के लिए बेकरार हैं
Love to watch him...we are excited to see him with Indian jersey
— Litan Debnath (@Iamlitandebnath) January 24, 2021
ये देखिए...मजे ले रहे हैं भाई साहब
Great timing as Bhajji is retired
— Karan Gavali (@karan6885) January 23, 2021
इस फैन ने श्रीसंत के बहाने चेन्नई पर तंज कसा है
I think sree at 36... So csk
— സൂപ്പർസ്റ്റാർ ഭദ്രൻ (@bhadran_sir) January 23, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं