यह ख़बर 19 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लक्ष्मण की जगह लेंगे बद्रीनाथ

खास बातें

  • बद्रीनाथ ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे और उनका सर्वाधिक स्कोर 56 रन रहा। वह आखिरी बार भारत की ओर से पिछले साल एंटीगा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैच में खेले थे।
नई दिल्ली:

तमिलनाडु के अनुभवी बल्लेबाज एस बद्रीनाथ को संन्यास लेने वाले वीवीएस लक्ष्मण के विकल्प के तौर पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में इसके सचिव संजय जगदाले के हवाले से कहा गया, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 23 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट शृंखला के लिए वीवीएस लक्ष्मण के विकल्प के तौर पर एस बद्रीनाथ को शामिल किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10 दिन बाद 32 बरस के होने वाले बद्रीनाथ ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे और उनका सर्वाधिक स्कोर पदार्पण टेस्ट में 56 रन रहा। वह आखिरी बार भारत की ओर से पिछले साल जून में एंटीगा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले थे। घरेलू क्रिकेट में बद्रीनाथ ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और 60.74 की औसत से 7836 रन बटोरे हैं, जिसमें 28 शतक भी शामिल हैं।