विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2022

Ruturaj Gaikwad का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, Vijay Hazare Trophy में ऐसा कर रच दिया इतिहास

Most Hundreds in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने (Saurashtra vs Maharashtra, Final Vijay Hazare Trophy 2022) में कामयाबी पाई. इससे पहले 2007-08 में सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का कमाल किया था

Ruturaj Gaikwad का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, Vijay Hazare Trophy में ऐसा कर रच दिया इतिहास
Most Hundreds in Vijay Hazare Trophy: गायकवाड़ ने रचा इतिहास

Most Hundreds in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने (Saurashtra vs Maharashtra, Final Vijay Hazare Trophy 2022) में कामयाबी पाई. इससे पहले 2007-08 में सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का कमाल किया था. फाइनल में अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन की नाबाद 133 रन की पारी के दम पर सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर चैंपियन बनने का कमाल किया .

ऋतुराज गायकवाड़ का ऐतिहासिक कमाल

भले ही महाराष्ट्र की टीम को जीत नहीं मिली लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने फाइनल मैच में भी शतक जमाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गायकवाड़ ने इस सीजन 4 शतक विजय हजारे ट्रॉफी में जमाए और साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया. गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. ऐसा कर ऋतुराज ने रॉबिन उथप्पा और अंकित बावने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उथप्पा और बावने के नाम विजय हजारे ट्रॉफी में 11-11 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. वहीं, ऋतुराज के नाम अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में कुल 12 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

बता दें विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में ऋतुराज ने क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ओवर में 7 छक्के लगाते हुए शानदार 220 रन की पारी खेली थी. वहीं, सेमीफाइनल में 168 रन ठोके थे. अब फाइनल में गायकवाड़ भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन सौराष्ट्र के खिलाफ 108 रन की पारी खेलकर कमाल ही कर दिया. ऋतुराज हाल के समय में लगातार रन बना रहे हैं, वहीं, अब ये उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चयनकर्ता ऐसे परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं. 

वहीं, मैच की बात करें तो  पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर महाराष्ट्र की टीम कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की लगातार तीसरी शतकीय पारी (131 गेंद में 108 रन) के बावजूद नौ विकेट पर 248 रन ही बना सकी. सौराष्ट्र की इस जीत में जैक्सन के अलावा  हरफनमौला चिराग जानी  से भी गेंद और बल्ले से यादगार योगदान दिया. उन्होंने पहली पारी के 49वें ओवर में हैट्रिक विकेट चटकाने के बाद नाबाद 30 रन की पारी खेली. उन्होंने जैक्सन के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की अटूट साझेदारी की.

सौराष्ट्र ने 21 गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. सौराष्ट्र की टीम 2007-08 के बाद दूसरी बार इस टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी है.

ये भी पढ़े-

FIFA Wc 2022: स्पेन के खिलाफ जापान के विवादित गोल को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग, फैंस के आए ऐसे रिएक्शन

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com