
RR vs PBKS, IPL 2025 Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से रहा दिया है. इस जीत के साथ ही पंजाब के 17 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. पंजाब का प्लेऑफ का टिकट अबी तक कंफर्म नहीं हुआ है. ((Scorecard))
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी और राजस्थान ने 2.5 ओवर में ही 50 रन बना लिए थे. लेकिन आखिर में राजस्थान जीत की दहलीज पार नहीं कर पाई.राजस्थान का स्कोर एक समय 114 के स्कोर पर 2 विकेट था, लेकिन फिर टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया. ध्रुव जुरेल ने अंत तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन आखिरी ओवर में भी वो आउट हुए.
राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 31 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जबकि जायसवाल ने 25 गेंदों में 50 और वैभव ने 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली.
इससे पहले, आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए नेहाल वढेरा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्कों के दम पर 70 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा शशांक सिंह ने 30 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली. पंजाब ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर श्रेयस अय्यर और नेहाल ने चौथे विकेट के लिए अर्द्धशतकी साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. राजस्थान के लिए तुषार देशपांड ने 2 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
IPL 2025 Highlights: RR vs PBKS, Straight from Sawai Mansingh Stadium and Jaipur
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं