विज्ञापन

RR vs PBKS: इंग्लैंड का दौरा नजदीक, सिराज की 'पावर' की उड़ी, इस आंकड़े फैंस को किया चिंतित

Mohammed Siraj: अब जब इंग्लैंड कौ दौरा नजदीक आ रहा है, तो उससे पहले सिराज के इन आंकड़ों को लेकर फैंस का एक धड़ा बहुत ही चिंतित है

RR vs PBKS: इंग्लैंड का दौरा नजदीक, सिराज की 'पावर' की उड़ी, इस आंकड़े फैंस को किया चिंतित
DC vs GT:
नयी दिल्ली:

Delhi Capitals vs Gujarat Titans: यह सही है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया है. इसमें टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा (20 विकेट) का योगदान बहुत ही अहम रहा है, तो वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 12 मैचों में 15 विकेट के साथ आठवें नंबर पर है. यह आंकड़ा बहुत ज्यादा खराब नहीं है, लेकिन अब जब इंग्लैंड दौरा (Eng vs Ind) नजदीक है. अगले महीने के पहले ही हफ्ते में पांच टेस्ट की सीरीज के  लिए  भारतीय टीम का चयन  होगा, तो सिराज की पावर थोड़ा चिंतित करने वाली है. बावजूद इसके कि उन्हें इंग्लैंड में व्हाइट नहीं, बल्कि रेड-बॉल क्रिकेट खेलनी है. 

ये आंकड़े चिंता पैदा करते हैं!

सिराज अभी तक (दिल्ली मैच तक) को 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे सफल बॉलरों में आठवें नंबर पर हैं, लेकिन यहां चिंता की बात उनकी पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) की बॉलिंग है. सिराज ने शुरुआती 4 मैचों में पावर-प्ले में फेंके 11 ओवरों में 6.27 के इकॉनमी रन-रेट से 6 विकेट चटकाए थे, लेकिन इसके बाद अगले आठ ओवरों में कहानी एकदम उलट हो गई. 

आखिरी 8 मैचों की तस्वीर

दिल्ली के खिलाफ रविवार को खेला गया मुकाबला मोहम्मद सिराज का टूर्नामेंट का यह आखिरी आठवां मैच था. इन आखिरी 8 मैचों में सिराज ने पावर-प्ले में 20 ओवर फेंके. इसमें उनका इकॉनी रेट 6.27 से बढ़कर 10.05 हो गया, तो वहीं वह इन 20 ओवरों में केवल 3 ही विकेट चटका सके. ऐसे में यह सवाल तो बनता ही है कि आखिर पावर-प्ले के शुरुआती ओवरों में सिराज की पावर कहां चली गई?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com