विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

RR vs DC: "अगर कोई और कप्तान होता, तो कंटाप जड़ देता", कुलदीप ने किया कुछ ऐसा, तो रैना झट से बोल उठे

Kuldeep Yadav's strange act: कुलदीप यादव की अदा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है

RR vs DC: "अगर कोई और कप्तान होता, तो कंटाप जड़ देता", कुलदीप ने किया कुछ ऐसा, तो रैना झट से बोल उठे
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत
नई दिल्ली:

Delhi Capitals: वीरवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में वीरवार को राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) के खिलाफ दिल्ली के लेफ्टी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जो किया, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. दिग्गज क्रिकेट कुलदीप यादव की इस हरकत के बारे में बातें कर रहे हैं, तो फैंस भी इस घटना के सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं. वास्तव में, यह ऐसी घटना है, जो बमुश्किल ही मैदान पर दिखाई पड़ती है. और यही वजह रही कि कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना भी हंसते हुए झट से यह कह बैठे, "अगर कोई और कप्तान होता, तो वह कुलदीप के कंटाप (थप्पड़) पर जड़ देता."

यह भी पढ़ें:

Yashasvi Jaiswal: बिहार के लाल मुकेश कुमार ने यशस्वी जायसवाल की ऐसे बिखेरी गिल्लियां, रिएक्शन हुआ वायरल

कुलदीप जैसा अंदाज बमुश्किल दिखता है

दरअसल यह घटना राजस्थान की बैटिंग के दौरान पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर घटी. ओवर की दूसरी गेंद पर धमाकेदार बल्लेबाज जोस बटलकर कुलदीप यादव की गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए. जोरदार एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर ने आउट नहीं दिया, तो कुलदीप सामने की ओर दौड़ते हुए कप्तान ऋषभ पंत के पास दौड़ते हुए चले गए. इससे पहले कि पंत कुछ तय कर पाते, कुलदीप यादव ने पंत के दोनों हाथों को पकड़ते हुए उन्हें रिव्यू लेने पर मजबूर कर दिया. कुलदीप के इस अंदाज पर कमेंट्री कर रहे रैना मजे लेने से नहीं चूके और एकदम से ही उन्होंने कमेंट कर डाला. 

...सही साबित हुए आखिर कुलदीप यादव

ऋषभ पंत ने बेमन से रिव्यू मांगा जरूर, लेकिन आखिर में कुलदीप की यह जिद शत-प्रतिशत सही साबित हुई. थर्ड अंपायर की समीक्षा में जोस बटलर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. बटलर ने सिर्फ 11 रन ही बनाए और राजस्थान ने 36 पर तीसरा विकेट गंवाया, तो मेजबान टीम पर एकदम से दबाव आ गया. कुल मिलाकर कुलदीप ने भले ही एक अटपटा अंदाज दिखाया, लेकिन उन्होंने जिद को सही साबित करते हुए रैना को जरूर जवाब दे दिया. बहरहाल, फैंस कुलदीप के अंदाज पर जरूर जमकर मजे ले रहे हैं

सही है..ऐसा बमुश्किल ही देखने को मिलता है

रोहित भाई होते, तो मारकर भगा देते !!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: