Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले ही लंबे समय बाद मैदान पर वापस लौटे हों, लेकिन स्तर इस आतिशी बल्लेबाज का ऐसा हो चला है कि अब उन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है. और वीरवार को राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) के खिलाफ कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल इस मैच के साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant's record) ने वह कारनामा कर दिखाया है, जो पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए कोई नहीं कर सका. वीरवार को पंत अमित मिश्रा को पछाड़कर कैपिटल्स के लिए मैच खेलने का शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.
अब पंत गए नंबर-1 खिलाड़ी !
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत के बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी अमित मिश्रा (99) हैं, तो वहीं श्रेयस अय्यर (87), डेविड वॉर्नर (82 मैच) और वीरेंद्र सहवाग (79) पांचवें नंबर पर हैं. कुल मिलाकर अब दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में खिलाड़ी नंबर-1 ऋषभ पंत हैं. साफ है कि पंत का यह सफर यहीं ही नही रुकने जा रहा और वह आने वाले सालों में और भी कई पहलुओं से दिल्ली के लिए खिलाड़ी नंबर वन बनेंगे.
इस वजह से चुनी पहले गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर ऋषभ पंत ने कहा कि यह पिच अच्छी दिख रही है और हम इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. यह पिच दूसरी पारी में भी समान बर्ताव करेगी. वहीं, दिल्ली के लिए सौ मैच खेलने पर पंत बोले कि यह एक अच्छा अहसास है, लेकिन मेरे लिए हर मैच अच्छा है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं