
जिस मैच में आर अश्विन (R ashwin) खेल रहे हो वहां पर कुछ नया ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने ही फैंस को चौंका दिया. राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बड़े लक्ष्य को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ी चाल चली थी लेकिन संजू की यह चाल कामयाब नहीं हो सकी. मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपने बैटिंग ऑर्डर में एक बड़ा बदलाव करते हुए सभी को चौंका दिया. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या थी संजू सैमसन की ये चाल.
यह पढ़ें- वॉटसन ने चुने अपने सर्वश्रेष्ठ फैब फाइव टेस्ट बल्लेबाज, इस वजह से विराट को रखा सबसे ऊपर
Ashwin hits a 6⃣ off Rashid. ????
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 14, 2022
You read that right. ????
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 192 रन स्कोर पर लगा दिए. बड़े लक्ष्य और लखनऊ के खिलाफ मैच में अश्विन की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर संजू सैमसन ने दिमाग लगाया और आर अश्विन को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा. सोशल मीडिया पर कुछ दी देर में आर अश्विन ट्रेंड करने लगा. इस निर्णय को देख हर कोई हैरान था.
हालांकि आर अश्विन और संजू सैमसन का ये दांव सही नहीं बैठा और अश्विन केवल ही 8 रन बना पाए. अपनी छोटी सी पारी के दौरान अश्विन ने हालांकि राशिद खान को एक छक्का भी लगाया लेकिन 8 रन के स्कोर पर लॉकी फरग्यूशन की गेंद पर आर अश्विन आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- RR vs GT: वापसी पर भी नहीं सुधरा गुजरात का यह ऑलराउंडर, बहुत ही घटिया शॉट खेलकर विकेट गंवाया, फैंस नाराज
इससे पहले गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या इस मैच में अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए. राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी फीकी ही रही, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और रेयान प्रयाग तीनों को एक एक विकेट हासिल हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं