
Virat Kohli Meet Karnataka Wheelchair Cricket team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में "अनबॉक्स 2025" में अपनी आगामी सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की. इस दौरान भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. इस इवेंट में आरसीबी के सभी खिलाड़ी शामिल हुए. जहां विराट कोहली और फ्रेंचाइजी के नए कप्तान ने फैंस से बातचीत भी की. वहीं इस दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा भी किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट के दौरान ना सिर्फ टीम की नई जर्सी का अनावरण हुआ बल्कि वैश्विक डीजे टिमी ट्रम्पेट और स्थानीय कलाकारों ने प्रदर्शन भी किया. इस कार्यक्रम में कर्नाटक व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया और कोहली इस टीम के खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ भी दिया. कोहली ने इस जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया.
Virat Kohli taking a selfie & giving autograph with Karnataka Wheelchair Cricket team in RCB UNBOX Event.♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2025
- A beautiful gesture by King...!!! pic.twitter.com/uhfykOj5VQ
MOMENT OF THE DAY ♥️♥️
— IPL 2025 (@ipl2025official) March 17, 2025
UNBELIEVABLE FANS CRAZE 👏👏👏
KING KOHLI 👑👑👑 #IPL2025 #RCBUnbox #RCB #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/N8i5FYyDtL
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फैंस दोपहर 3:30 बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगे थे. जबकि जो फैंस स्टेडियम नहीं पहुंच पाए वो आरसीबी के लाइवस्ट्रीम से जुड़े हुए थे. फैंस के लिए दिल छू लेने वाला मौका तब आया, जब कोहली कर्नाटक व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के साथ बात करने के लिए रूके. हालांकि, इस कार्यक्रम में बाधा भी दिखी क्योंकि कई मौकों पर आरसीबी की लाइवस्ट्रीम में तकनीकी खराबी आई. इवेंट शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले दुनिया भर के फैंस को बफरिंग, क्रैश और एरर मैसेज का सामना करना पड़ा.
आरसीबी अब 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 का आगाज करेगी. फ्रेंचाइजी को इस बार खिताब की उम्मीद होगी. आरसीबी अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है और उसको उम्मीद होगी कि रजत पाटीदार की अगुवाई में इस बार टीम खिताब के सूखे को खत्म करें.
IPL 2025 के लिए RCB का फुल स्क्वॉड: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "स्टुपिड...स्टुपिड...स्टुपिड" ऋषभ पंत ने उतारी सुनील गावस्कर की नकल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI ने तोड़ी परंपरा, लीग की शुरुआत से दो दिन पहले कप्तानों की अहम बैठक, जानें क्या है एजेंडा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं