KKR 3 Players Could Become Captain In IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पिछले साल की विजेता केकेआर को भी नीलामी के दौरान काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया. फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए एक से बढ़कर एक विजेता खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है, लेकिन आगामी सीजन में टीम की अगुवाई कौन करेगा? ऐसा कोई अनुभवी कप्तान टीम में नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बात करें आईपीएल 2025 के लिए किन तीन खिलाड़ियों के हाथ में केकेआर की कमान जा सकती है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
रोवमैन पॉवेल
रोवमैन पॉवेल के पास वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अगुवाई करने का अनुभव है. अगर फ्रेंचाइजी उन्हें टीम की कमान देती है तो वह केकेआर को एक बार फिर से चैंपियन बना सकते हैं. पॉवेल वेस्टइंडीज के लिए टी20 में अबतक कुल 88 मुकाबले खेल चुके हैं. इस बीच उनके बल्ले से 76 पारियों में 25.83 की औसत से 1679 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें 14 पारियों में पांच सफलता हासिल हुई है. आईपीएल में भी वह 26 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 360 रन आए हैं.
क्विंटन डी कॉक
दूसरा बड़ा नाम अफ्रीकी विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का आता है. डी कॉक टी20 फॉर्मेट में अफ्रीका की कमान संभाल चुके हैं. फ्रेंचाइजी अगर उनपर भरोसा जताती है तो वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं. आईपीएल में उन्हें एक लंबे समय तक शिरकत करने का अनुभव भी है.
रिंकू सिंह
हाल ही में संपन्न हुए यूपी टी20 लीग 2024 में रिंकू सिंह ने मेरठ की कप्तानी की थी. उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा था. यही नहीं टूर्नामेंट के दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी होते हुए भी उनके पव्यक्तिगत प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में फ्रेंचाइजी पूरी दुनिया को चौंकाते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली और उमरान मलिक.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं