विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

रोहित शर्मा और उमरान मलिक के बीच हुआ घमासान, 154.8kph की रफ्तार से फेंकी गेंद, जानिए फिर क्या हुआ

Rohit Sharma Vs Umran Malik: मुंबई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को वाशिंगटन सुंदर ने फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई

रोहित शर्मा और उमरान मलिक के बीच हुआ घमासान, 154.8kph की रफ्तार से फेंकी गेंद, जानिए फिर क्या हुआ
रोहित शर्मा और 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक के बीच हुआ घमासान

Rohit Sharma Vs Umran Malik: मुंबई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को वाशिंगटन सुंदर ने फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई, अपनी पारी में रोहित ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. बता दें कि इस मैच में रोहित और रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) का भी आमना-सामना हुए, दरअसल इस मैच से पहले फैन्स भी उमरान और रोहित के बीच के घमासान को देखने के लिए उत्सुक थे. ऐसे में जब उमरान को रोहित के सामने गेंदबाजी करने का मौका मिला तो काफी कुछ घटित हुआ.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

पहली गेंद रही नो बॉल-141.1kph
बता दें कि मुंबई के खिलाफ मैच में उमरान 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. 9वें ओवर की पहली गेंद का सामना इशान किशन ने किया था. उमरान की यह पहली गेंद कमर के ऊपर तक फेंकी गई थी. इशान इस गेंद को खेलने से चूक गए तो वहीं विकेटकीपर भी गेंद को अच्छी तरह से नहीं पकड़ पाया. ऐसे में बाई के रूप में इसपर एक रन लिया गया और साथ ही कमर की ऊंचाई पर फेंकी गई इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया. 

अब रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे
दूसरी गेंद उमरान ने 124.9kph की रफ्तार के साथ स्लो बाउंसर रोहित को फेंकी थी, जिस पर हिट मैन ने पूल शॉट मारने की कोशिश की लेकिन धीमी गति होने के कारण गेंद बल्ले पर नहीं  लगी. लेकिन अंपायर ने ऊंचाई को देखते हुए इस गेंद को भी वाईड करार दे दिया. 

IPL में कोहली के रिकॉर्ड को 10 मैच में ही तोड़ सकता है यह खिलाड़़ी, खुद किया दावा

तीसरी गेंद नो बॉल
उमरान की यह तीसरी गेंद भी नो बॉल थी. दरअसल उमरान ने रोहित के खिलाफ स्लो बाउंसर फेंकी जिसपर बल्लेबाज ने पुल शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्लेबाज के हेलमेट से लगकर चौके के लिए चली गई. हालांकि अबतक एक भी लीगल बॉल नहीं हुई थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

चौथी गेंद जो सही रूप से ओवर की पहली गेंद थी (8.1 ओवर)
यह गेंद उमरान ने 154.8kph की रफ्तार के साथ रोहित को फुलटॉस फेंकी, रोहित अच्छी तरह टाइमिंग के साथ फ्लिक शॉट नहीं खेल पाए, जिससे गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगकर फाइन लेग की ओर गई, ऐसे में हिट मैन के साथ मौका था एक रन भागकर लेने का.

(8.2 ओवर) छक्का
ईशान ने 146.7kph की ऱफ्तार से फेंकी गई गेंद पर फाइन लेग पर छक्का लगा दिया. 

(8.3 ओवर) 142.4kph, इस गेंद पर इशान कोई रन नहीं बना सके.

(8.4 ओवर) 142.7kph, इस गेंद पर भी कोई रन नहीं बन पाया

(8.5 ओवर) 150.7kph, इस गेंद पर इशान ने एक रन लिया

(8.6 ओवर) 141.6kph
रोहित इस गेंद को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और गेंद पैड पर लगकर फाइन लेग की ओर गई, बाई के तौर पर एक रन लिया गया. हालांकि उमरान के पहले ओवर में 14 रन बने लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने सही टाइमिंग के साथ एक भी शॉट नहीं खेला था. एक गेंद तो रोहित के हेलमेट पर भी गई थी. वैसे, मैच में उमरान ने कमाल की गेंदबाजी की 3 विकेट लेने में सफल रहे. उमरान ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए.

आंकड़ों का खेल : IPL 2022 में लगे इतिहास के सबसे ज्यादा SIX, गुजरात की टीम कर देगी आपको हैरान, देखिए पूरी लिस्ट

आईपीएल 2022 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज 
उमरान ने अबतक इस सीजन में 21 विकेट ले लिए हैं. यानि तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. कागिसो रबाडा ने अबतक 22 विकेट हासिल किए हैं. 

लगातार 13वीं बार जीता मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का अवार्ड (कुल मिलाकर 13 लाख)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com