विज्ञापन
Story ProgressBack

सूर्यकुमार यादव को कैच लेता देख रोहित शर्मा की अटक गई थी सांसे, रिएक्शन देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, Video

Surya Kumar Yadav game Changing catch, वैसे, सूर्या नै कैच लेकर रोहित को राहत दी. सूर्या ने इस कैच का जमकर जश्न मनाया. आखिर में भारत यह मैच 7 रन से जीतने में सफल रहा. मैच में पहले भारत ने बल्लेबाजी की थी और 176 रन बनाए थे.

Read Time: 3 mins
सूर्यकुमार यादव को कैच लेता देख रोहित शर्मा की अटक गई थी सांसे, रिएक्शन देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, Video
Rohit Sharma reaction

Rohit Sharma on Surya Kumar Yadav catch: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाबी पाई. भारत को 7 रनों शानदार जीत मिली. इस जीत में जहां कोहली की अर्शतकीय पारी अहम रही तो वहीं आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने जो कैच लिया उसने भारत के लिए मैच पलटने का काम किया. साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी. आखिरी ओवर में हार्दिक गेंदबाजी करने आए थे. पहली ही गेंद पर मिलर ने हवाई शॉट मारा जो लॉग ऑन पर गई. जहां सूर्या ने हवा में छलांग लगाकर दो कोशिश में कैच को लपक लिया. इस कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है. 

वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा का रिएक्शन देखा जा जा रहा है. जिस समय सूर्या इस करिश्माई कैच को लेने की कोशिश कर रहे थे. उस समय रोहित का हाल बेहाल था. रोहित को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी सांसे अटक गई थी. वह पल ही ऐसा था. रोहित का रिएक्शन देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सूर्या ने कैच लेने की कोशिश करते दिखे वैसे ही रोहित अपनी जगह से झुक गए और कैच को एक नजर में देखने लगे. रोहित के हाव भाव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी हालत उस समय क्या  रही होगी. 

वैसे, सूर्या नै कैच लेकर रोहित को राहत दी. सूर्या ने इस कैच का जमकर जश्न मनाया. आखिर में भारत यह मैच 7 रन से जीतने में सफल रहा. मैच में पहले भारत ने बल्लेबाजी की थी और 176 रन बनाए थे. कोहली ने मैच में 76 रनों की पारी खेली थी. विराट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. वहीं, भारत के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी कर भारत को विश्व विजेता बनाया था. मैच में हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा बुमराह ने दो, अर्शदीप ने दो और एक विकेट अक्षर पटेल को मिला. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
''पहले देशभक्त बनो'', पराग को श्रीसंत का मिला झकझोर देने वाला जवाब, T20 World Cup में नहीं मिली जगह तो दिया था अजीबोगरीब बयान
सूर्यकुमार यादव को कैच लेता देख रोहित शर्मा की अटक गई थी सांसे, रिएक्शन देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, Video
Suryakumar Yadav On T20 World Cup Final Catch reaction viral Breaks Silence On  controversy
Next Article
"मेरे पैर बाउंड्री लाइन के...", मिलर के कैच को लेकर उठे विवाद पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com