
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच गुरुवार से तीन मैचों की एक टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है जिसके लिए टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. रोहित शर्मा के आने से टीम एक अलग ऊर्जा महसूस कर रही है.
Gearing up for the T20Is 💪#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YHqaaQ0G0R
— BCCI (@BCCI) July 6, 2022
मैच से पहले रोहित शर्मा नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए, अपनी बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा एकदम फिट नजर आ रहे हैं. कई गेंदों पर उन्होंने स्टैपआउट करके भी शॉट खेले. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्डकप में भी खेलने जा रहा है. आईपीएल के बाद से रोहित शर्मा को एक बार फिर से एक्शन में देखने के लिए फैंस बेसबरी से उनका इंतजार कर रहे हैं.
Hitman show tomorrow!!!pic.twitter.com/L49qpF0iCE
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2022
भारत और इंग्लैंड के बीच अगर अभी तक के टी20 रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इंग्लैंड में खेले गए कुल 6 मैचों में से 4 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है जबकि 2 मैचों में टीम इंडिया जीत हासिल कर पाई है.
Captain Rohit Sharma during the practice session ahead of the first T20. pic.twitter.com/pIHcHNL7fM
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2022
वहीं अगर रोहित के टी20 करियर पर एक नजर डालें तो 125 टी20 खेलने का उनको अनुभव है. जिसमें 32 से ज्यादा के औसत के साथ वे 3313 रन बना चुके हैं. टी20 करियर में भी उनके नाम 4 शतक हैं और 26 अर्धशतक लगा चुकै हैं.
* ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत
* भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स..
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं