- मैंने और बोल्ट ने काफी क्रिकेट साथ खेला-रोहित
- फील्डिंग से समझ गया था कैसी गेंद आने वाली है-रोहित
- भारत ने न्यूजीलैंड को पहले मैच में पांच विकेट से हराया
टीम इंडिया (Team India)ने बुधवार को जयपुर (Jaipur) में अपने पहले T20I में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के साथ नए रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ युग की शुरुआत की. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाए. नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीत के बाद अच्छे मूड में थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI)टीम के अपने साथी ट्रेंट बोल्ट के साथ अपने द्वंद्व के बारे में बात की. अर्धशतक तक पहुंचने से पहले ही तेज गेंदबाज बोल्ट ने रोहित को आउट कर दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 36 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. मैच के बाद बात करते हुए 34 वर्षीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कहा कि बोल्ट (Trent Boult) उनकी कमजोरी जानते हैं और अब वे उनके द्वारा दी गई सलाह मुझ पर ही इस्तेमाल कर रहे हैं.
Abu Dhabi T10 League 2021: मोहम्मद आमिर ने लिया अपना नाम वापिस, ट्वीट करके बताई ये खास वजह
रोहित (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि हम दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है. बोल्ट (Trent Boult)को मेरी कमजोरी का पता है और मुझे उनकी ताकत का. रोहित ने कहा जब मैं उनका कप्तान होता हूं तो मैं उन्हें एक रिस्क लेकर गेंदबाजी करने के लिए बोलता हूं अब वो ही ट्रिक बोल्ट मेरे खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने मिड विकेट फील्डर को पीछे धकेल दिया और फाइनलेग के फील्डर को नजदीक ले आए. मुझे पता था कि अब ये बाउंसर फेंकने वाले हैं. मैंने भी पूरी तैयारी कर ली थी कि इस बॉल का मिड विकेट के फील्डर के ऊपर से हिट करुंगा लेकिन दुर्भाग्य ने बॉल मेरे तक उतनी तेजी से नहीं आया. रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच में शानदार क्रिकेट खेला. उन्होंने 40 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी.
INDvsNZ : नए कप्तान और नए कोच को सोशल मीडिया पर मिल रही है जमकर बधाइयां, अब रांची की तैयारी
मैच के शुरु में न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल (70) और मार्क चैपमैन के अर्धशतक के साथ 20 ओवरों में छह विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने पांच विकेट से इस मैच में जीत हासिल की. भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है, दोनों टीमें अब शुक्रवार को दूसरे टी 20 आई में एक-दूसरे का सामना रांची में करेंगे.
VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं