IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद समय रहते फिट नहीं रहने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कप्तानी करेंगे. बता दें कि बुमराह कपिल देव के बाद 35 सालों में दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जो भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 35 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 4 में जीत और 7 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
What an opportunity for Jasprit Bumrah - he'll become the first Indian pacer in 35 years to captain India in Test cricket and that too at the most important time when the series is on the line. Hopefully he'll make this count! pic.twitter.com/h9MCqq2AzX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2022
⚡ THE LEADER! Jasprit Bumrah has been named the captain for the fifth Test. He's been the leading wicket-taker for us in this series.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 29, 2022
???? Lead us to glory, Boom Boom!
???? Getty • #INDvENG #ENGvIND #JaspritBumrah #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/8qXPxY0Y4q
भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था, अबतक उन्होंने 29 टेस्ट मैच भारत की ओर से खेले हैं और इस दौरान 21.73 की औसत से 123 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए अबतक 70 वनडे मैच खेले और वहीं, पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलने से अब ओपनर की जिम्मेदारी अग्रवाल और शुबमन गिल निभा सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा.
With Jasprit Bumrah becoming Indian captain, India is set to have 6 different captains in 2022, which is their highest of any calendar year.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 29, 2022
India played 5 captains in 1959.
बता दें कि सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने बुमराह को बधाई देना शुरु कर दिया है. फैन्स चाहते हैं कि बुमराह भारत को पांचवा टेस्ट मैच जीताकर नया इतिहास रच दें.
Last time Indian pacer led the Test team was even before Rohit Sharma was born. Kapil Dev led India v Pakistan in Bengaluru in March 1987 (Sunil Gavaskar's final Test). Big opportunity for Jasprit Bumrah. Congratulations for this opportunity
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) June 29, 2022
* "कैसे 'जम्मू एक्सप्रेस' उमरान मलिक ने आखिरी 3 गेंद पर पलटा मैच, अपने दूसरे ही मैच में बने हीरो- Video
* 'इस वजह से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में Umran Malik पर जताया भरोसा, कप्तान ने कही ये खास बात
* उमरान मलिक को ऐसे मिला इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी थी गेंद- Video
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं