Rohit Sharma Got Injured During Practice: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के शुरू होने में अभी करीब चार दिन शेष हैं. उससे पहले टीम इंडिया से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए हैं. उन्हें बाएं घुटने में चोट लगी है. यह घटना तब घटी जब टीम इंडिया के थ्रोडाउन विशेषज्ञ उन्हें अभ्यास करा रहे थे. रोहित की चोट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि घुटने पर गेंद लगने से वह दर्द से कराह उठे. मगर उन्होंने बल्लेबाजी करनी नहीं छोड़ी. हालांकि, कुछ देर बाद जब उन्हें दर्द से राहत नहीं मिली तो उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला लिया.
मिली रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की चोट इतनी गंभीर नहीं है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले से बाहर हो जाएं. हालांकि, इसे हल्के में भी नहीं लिया जा सकता है. इससे पहले बीते कल केएल राहुल भी बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. राहुल के हाथ में चोट की समस्या आई है. राहुल का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि तीसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा प्रदर्शन
बात करें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो उनका बल्ला यहां अबतक कुछ खास नहीं चला है. टीम के लिए उन्होंने जारी टूर्नामेंट में अबतक कुल दो मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच तीन पारियों में वह केवल 19 रन ही बना पाए हैं. शर्मा के बल्ले से एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में तीन जबकि, दूसरी पारी में छह रन निकले थे. वहीं ब्रिसबेन टेस्ट में वह 10 रन बनाने में कामयाब हुए थे. दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें- 'अरे दीवानों मुझे पहचानो', अफगानिस्तान में आया 'कोहिनूर' जैसा खिलाड़ी, 13.57 की औसत से ले रहा है दनादन विकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं