विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2022

Rohit Sharma, IND vs BAN: रोहित शर्मा ने वनडे में किया कमाल, तोड़ दिया मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

Most runs by Indian players in ODI format बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में क्रीज पर उतरते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Rohit Sharma, IND vs BAN: रोहित शर्मा ने वनडे में किया कमाल, तोड़ दिया मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
IND vs BAN रोहित शर्मा ने अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा

Rohit Sharma, IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में क्रीज पर उतरते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, अब रोहित वनडे में अजहर के द्वारा बनाए गए रनों की संख्या को पार करने में सफल हो गए हैं. वनडे में मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने 9378 रन बनाए हैं, वहीं, अब रोहित उनसे आगे निकल गए हैं. बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन सचिन ने बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली 12344* रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. 

वनडे में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक रन:
तेंदुलकर - 18426
कोहली - 12344
गांगुली - 11221
द्रविड़ - 10768
धोनी - 10599
रोहित - 9380*
अजहर- 9378

 वहीं, भारत के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है. भारत की ओर से ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और धवन क्रीज पर आए हैं. बता दें कि  भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं. आजके मैच में पंत और उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. कुलदीप सेन आजके मैच में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल, शाबाज़, दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.  बता दें कि ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. पंत टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

ये भी पढ़े-

Pak vs Eng 1st test: नासिर हुसैन ने बाबर की बैटिंग को लेकर किया यह बड़ा कमेंट, तो प्रशंसकों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com