Babar Azam Helped Rohit Sharma Get His Lost Phone Twice: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कुछ मजेदार बातें बताई हैं. इमाम का मानना है कि रोहित भूलने के मामले में एक अलग ही स्तर के व्यक्ति है. एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि बाबर ने मुझे रोहित के भूलने से संबंधित कुछ मजेदार बातें बताई थीं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब सभी कप्तानों की बैठक हुई थी, तब बाबर ने कई बार रोहित के फोन और ईयरफोन को खोने से बचाया था.
बातचीत के दौरान जब इमाम से सवाल किया गया कि अगर वह एक दिन रोहित बनकर उठते हैं तो क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'वह अपने जूते फोन और बेल्ट की तलाश करेंगे. वह याद करने की कोशिश करेंगे कि पिछले दिन उन्होंने किन-किन लोगों से कॉल पर बातचीत की थी.'
Imam Ul Haq ; Rohit bhai is an oblivious guy !! He has such a jolly nature and you should meet him once in life...
— Gillfied⁷ (@Was_Gill) December 19, 2024
"Rival team's players have immense respect for Rohit Sharma"🗿🔥
pic.twitter.com/FglYYmpNQs
इमाम ने कहा, ' ओह्ह गॉड, आप उनसे नहीं मिले हैं. वह एक अलग ही तरह के शख्सियत हैं. वह भूल जाते हैं कि उन्होंने अपने दस्ताने और बल्ले कहां रखे हैं. बाबर ने मुझे उनसे संबंधित एक घटना बताई थी. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक कैप्टन मीटिंग हुई थी. जहां वह एक नए आईफोन और एयरपॉड के साथ शामिल हुए थे. उन्होंने (बाबर) कहा पहले रोहित ने अपना आईफोन मीटिंग रूम में छोड़ा, फिर विमान में और उसके बाद हर दो मिनट पर एयरपॉड्स भूल जाते थे. उसके बाद खुद को गालियां देते थे और कहते थे मैं क्या कर रहा हूं. मैं चीजें भूल जाता हूं.'
इमाम ने बाबर की तरफ से सुनी बातों को साझा करते हुए कहा, 'उन्होंने (बाबर) दो बार उनका फोन यह कहते हुए उठाया रोहित भाई ये अपना फोन रख लें. उन्हें अपने मैनेजर को भी फोन करना पड़ा कि वह अपने एयरपॉड्स भूल गए हैं. वह बहुत भुलक्कड़ हैं.'
यह भी पढ़ें- 'कोहली रो रहे थे...', ऐसी कौन सी मिली हार कि बंद कमरे में रोने लगे विराट, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं