Virat Kohli Was Crying: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां पहले ही टेस्ट मुकाबले में शतक जमाकर उन्होंने फॉर्म में आने का शुभ संकेत दिया था. मगर दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक वह प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिसके बाद एक बार फिर उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. यही नहीं कुछ लोग तो उन्हें संन्यास लेने का भी सलाह दे रहे हैं.
मौजूदा समय में जरुर विराट कोहली अपने पुरानी फॉर्म को वापिस पाने के लिए जूझ रहे हैं. मगर इसमें कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने पास्ट में देश के लिए कई यादगार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
Guess he's talking about the Edgbaston test 2018. Or maybe from 2021 Eng tour. pic.twitter.com/8SwzOH7PIT
— iᴍ_Aʀʏᴀɴ18 (@crickohli18) December 19, 2024
विराट कोहली के फ्लॉप प्रदर्शन के बीच बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' पर उनसे संबंधित एक दिलचस्प जानकारी साझा की है.
धवन ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे अनुष्का शर्मा ने उनसे दिल की बात साझा करते हुए कोहली की मनोदशा बताई थी. बॉलीवुड अभिनेता के मुताबिक कोहली 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद काफी निराश हो गए थे.
वरुण धवन ने कहा, 'विराट... मेरा मतलब है...जो गुजर चुका है. जब वह अच्छी फॉर्म में नहीं थे. अनुष्का ने मुझसे उनकी मानसिकता के बारे में कुछ बातें साझा की थी.'
बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'शायद वह नॉटिंघम टेस्ट था. जहां टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी. उस दिन वह (अनुष्का शर्मा) मैच देखने नहीं गई थीं. जब वह वापिस आईं तो उन्हें नहीं पता था विराट कोहली कहां हैं. जब वह कमरे में गईं तो उन्हें लेटा हुआ पाया. वहां कोहली रो रहे थे.'
धवन के मुताबिक कोहली ने टीम के खराब प्रदर्शन का सारा दारोमदार अपने ऊपर ले लिया था. उन्होंने कहा, 'उन्होंने पूरी चीजें अपने ऊपर ले ली, जैसे कि वह असफल हो गए थे. जबकि उस दिन वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. टीम के वह कप्तान थे.'
यह भी पढ़ें- 'जी करता है बस देखता रहूं', मेहदी हसन की करिश्माई गेंद, निकोलस पूरन हो गए चारो खाने चित, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं