विज्ञापन

'मैं अपना बटुआ...', सच में भुलक्कड़ हैं रोहित शर्मा? स्मृति मंधाना के सवाल पर खुद उठाया राज से पर्दा, VIDEO

Rohit Sharma Answered Smriti Mandhana Questions In A Funny Manner: रोहित शर्मा के बारे में ऐसी कहानियां प्रचलित हैं कि वह यात्रा के दौरान अक्सर अपने सामान भूल जाया करते हैं. जिसके बारे में उन्होंने अब खुद जवाब दिया है.

'मैं अपना बटुआ...', सच में भुलक्कड़ हैं रोहित शर्मा? स्मृति मंधाना के सवाल पर खुद उठाया राज से पर्दा, VIDEO
Smriti Mandhana and Rohit Sharma

Rohit Sharma Answered Smriti Mandhana Questions In A Funny Manner: शनिवार यानी आज बीसीसीआई की तरफ से आर्थिक राजधानी मुंबई में नमन अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया गया था. जहां टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया. कार्यक्रम के दौरान ही जब महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने उनसे पूछा कि हाल के दिनों में आपने कौन सा शौक अपनाया है. जिसकी वजह से आपके साथी खिलाड़ी आपको चिढ़ाते हैं?

स्मृति मंधाना के मजेदार सवाल का रोहित शर्मा ने खूबसूरत तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'वे मेरे चीजों को भूल जाने की प्रवृत्ति को लेकर चिढ़ाते हैं. मेरा यह कोई शौक नहीं है. चूंकि आपने चिढ़ाने की बात कही, तो वे मुझे इसी बात के लिए चिढ़ाते हैं. मैं अपना बटुआ भूल जाता हूं. पासपोर्ट भूल जाता हूं, जो बिल्कुल सच नहीं है. दशकों पहले हुआ करता था यह, अब नहीं.'

बातचीत के दौरान ही जब स्मृति मंधाना ने उनसे सवाल किया कि कुछ ऐसी मूल्यवान चीज जिसे वह कभी भूल गए हों. इसपर रोहित ने जवाब देते हुए वहां मौजूद सभी शख्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. 

मंधाना ने पूछा, 'अब तक आप कौन सी सबसे बड़ी बात भूले हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'अगर यह कार्यक्रम लाइव आ रहा है, तो मेरी पत्नी भी देख रही होगी. मैं कुछ नहीं बोलने वाला हूं. मैं उस चीज को अपने आप तक ही सीमित रखना चाहता हूं.'

आपको बता दें कि मंधाना को बीसीसीआई की तरफ से महिला वर्ग में पिछले साल उम्दा प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है. इस दौरान उन्हें एक ट्रॉफी और 15 लाख रुपए की धनराशि हासिल हुई.

वहीं 2023-24 में तीनो प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की तरफ से टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. आईसीस के अलावा बीसीसीआई ने बुमराह को आज पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा है.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, ना कि सिर्फ एक विशेष मैच, गौतम गंभीर ने भरी हुंकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: