Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal Flop Show in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में भारतीय टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा जिसकी वजह से टीम इंडिया का टेंशन बढ़ने लगा है. रोहित शर्मा ने इससे पहले BGT के तीन टेस्ट मुकाबले में 6.20 की औसत से मात्र 31 रन बनाये थे. जम्मू के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरे रोहित शर्मा ने कोशिश जरूर की मगर वो युद्धवीर सिंह की गेंद पर अबिद मुश्ताक को कैच थमा बैठें, रोहित ने इस दौरान 35 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले कप्तान रोहित का बल्ला पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहा था. मुंबई ने रोहित शर्मा, हार्दिक तमोर और यशस्वी जायसवाल के रूप में अपने तीन विकेट खो दिए हैं.
We are cooked if we carry Rohit Sharma to England with this batting technique 🤡pic.twitter.com/6Lcet6YI0B
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 24, 2025
पहली पारी में नजीर ने अनुशासन और सटीकता के साथ गेंदबाजी करते हुए रोहित को लगातार मेडन से परेशान किया था और फिर ऑफ साइड से बाहर की लेंथ डिलीवरी की, जिसको रोहित पुल करने गए और एक्स्ट्रा कवर पर कैच आउट हो गए. इस तरह आउट होने से रोहित का लाल गेंद वाले क्रिकेट में खराब दौर जारी रहा, क्योंकि उन्होंने भारत के लिए 2024/25 टेस्ट सीजन में केवल 10.93 के औसत से रन बनाया है. दूसरी ओर, जायसवाल चार रन बनाकर औकीब नबी का शिकार बने थे.
पहले दिन मुंबई की टीम 120 रन पर ढेर हो गई थी. हालांकि, अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम ने कड़ी टक्कर दी और जम्मू-कश्मीर को 206 रन पर ढेर कर दिया. हरी-भरी पिच पर पहले बल्लेबाजी करना अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम के लिए महंगा साबित हुआ क्योंकि मुंबई की टीम महज 120 रन पर ढेर हो गई और जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहले दिन का खेल 174/7 पर समाप्त किया और 54 रन की बढ़त हासिल की. दिन के खेल में 17 विकेट गिरे. शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर मुंबई को 47/7 के खतरनाक स्कोर से 100 रन के पार पहुंचाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं